लंबे और घने बाल खूबसूरती की निशानी माने जाते हैं। महिलाएं अपने बालों को बढ़ाने को लेकर काफी मेहनत करती हैं लेकिन बालों को बढ़ाना इतना आसान नहीं होता। लोग बालों को बढ़ाने के लिए तमाम तरह के हेयर ऑयल्स, हेयर क्रीम्स, शैंपू, कंडीशनर्स आदि का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह के बाजारू उत्पादों का इस्तेमाल करते हुए हमें इस बात का ध्यान नहीं रहता कि इनमें से ज्यादातर में केमिकल्स की मात्रा ज्यादा तथा पोषक तत्वों की मात्रा काफी कम होती है। ऐसे में ये हमारे बालों को फायदा कम नुकसान ज्यादा पहुंचाते हैं। इस नुकसान से बचने तथा बालों को मजबूत बनाने और उनकी वृद्धि के लिए आपको प्राकृतिक उपायों का सहारा लेना चाहिए। बालों को स्वस्थ रहने के लिए जिन विटामिन्स की जरूरत होती है ऐसे विटामिन्स की आपूर्ति शरीर में बढ़ाकर हम बालों का झड़ना, टूटना, धीरे बढ़ने जैसी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। तो चलिए, आज हम जानते हैं कि ऐसे कौन से विटामिन्स हैं जो बालों की सेहत के लिए जरूरी होते हैं।
विटामिन ए – विटामिन ए हर तरह की कोशिकाओं की वृद्धि के लिए आवश्यक होता है। यह स्किन ग्लैंड को सीबम के उत्सर्जन के लिए मदद करता है। सीबम एक तरह का तैलीय पदार्थ होता है जो सिर की त्वचा को नम रखने का काम करता है तथा बालों को मजबूती प्रदान करता है। शकरकंद, गाजर, पालक आदि विटामिन ए के बेहतरीन स्रोत होते हैं।
बी- विटामिन्स – बायोटिन बाल बढ़ाने वाले सबसे पॉपुलर विटामिन बी के रूप में जाना जाता है। अन्य विटामिन बी भी लाल रक्त कणिकाओं के निर्माण में मदद करते हैं। जो सिर की त्वचा में पोषण और ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करते हैं। यह बालों की वृद्धि के लिए बहुत जरूरी होता है। हर तरह के अनाज, मांस, सीफूड्स और हरी पत्तेदार सब्जियां विटामिन बी की बेहतरीन स्रोत हैं।
विटामिन सी – विटामिन सी शरीर में कोलेजन का निर्माण करता है जो बालों के स्ट्रक्चर का एक महत्वपूर्ण भाग है। यह आयरन को अवशोषित करने में भी मदद करता है जो कि बालों की वृद्धि के लिए बहुत अहम है। स्ट्रॉबेरीज, काली मिर्च, अमरूद और साइट्रस फ्रूट्स विटामिन सी के अच्छे स्रोत होते हैं।
विटामिन डी – शरीर में विटामिन डी की कमी की वजह से हेयर लॉस की समस्या सामने आती है। यह बालों को घना बनाने में मदद करता है। सूरज की रोशनी, फैटी फिश, कॉड लिवर ऑयल और कुछ मशरूम्स विटामिन डी के अच्छे स्रोत होते हैं।
विटामिन ई – विटामिन ई बालों को बढ़ाने वाले विटामिन्स होते हैं। सूरजमुखी के बीज, बादाम, पालक और एवोकैडो आदि विटामिन ई के बेहतरीन स्रोत होते हैं।
