Nargis Fakhri Beauty Tips, Makeup Tips in Hindi: नरगिस फाख़री बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार हैं। अपने चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए उन्हें काफी मेहनत करना पड़ता है। हाल ही में नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वह अपने चेहरे पर फेसमास्क लगाए काम करने में मशगूल थीं। अगर आप भी नरगिस फाखरी की तरह खूबसूरती चाहती हैं तो आपको भी अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना होगा। इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो नरगिस के फेसमास्क की तरह ही असरदार हैं और आपके लिए उन्हें बनाने में भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी। कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करते हुए आप ये फेसमास्क बना सकती हैं।
टमाटर और छाछ के इस्तेमाल से बनाएं फेसपैक – दो टमाटर के छिलके निकालकर उसका जूस तैयार कर लें। इस जूस में एक चम्मच छाछ मिलाएं और कॉटन की मदद से यह मिश्रण चेहरे और गर्दन पर मिलाएं। बाद में चेहरा धो लें।
दही और नींबू के रस के इस्तेमाल से – त्वचा में कसावट की कमी हो तो आपके चेहरे की उम्र आपकी असल उम्र से ज्यादा लगने लगती है। त्वचा पर झुर्रियां आपकी सुंदरता के लिए दाग की तरह हैं। इससे निपटने के लिए आप दही और नींबू से फेस मास्क बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फेसमास्क जिंक, विटामिन बी और प्रोबायोटिक्स से भरपूर होता है। आधा कप मलाई वाले दही में एक चम्मच नींबू का रस अच्छी तरह से मिला लें। इस मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 7-8 मिनट तक यूं ही रहने दें। बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
स्ट्रॉबेरी और शहद के इस्तेमाल से – 5-6 फ्रेश लेकर उसे ब्लेंडर में पीस लें। एक चम्मच शहद मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें। गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। धूप आदि से वापस आने पर इस फेस पैक का इस्तेमाल काफी फायदेमंद है।
