शहनाज हुसैन देश की जानी मानी ब्यूटी एक्सपर्ट हैं। आज हम उनके द्वारा सुझाए गए कुछ नुस्खों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप सर्दियों में बालों के रूखेपन और बेजान होने से बचाव कर सकते हैं। इसके अलावा बालों के सफेद होने की समस्या से भी निजात पाने का तरीका और बालों को कोमल और चमकदार बनाने के नुस्खों के बारे में भी इस खबर में आपको जानकारी दी गई है। तो चलिए जानते हैं शहनाज हुसैने के बालों के लिए बताए गए टिप्स के बारे में-

1. डैंड्रफ के लिए – डैंड्रफ हटाने के लिए नारियल के तेल को हल्का गर्म कीजिए और इसे सिर पर पूरी तरह से लगा लीजिए। रात भर यूं ही रहने दीजिए। सुबह उठकर नींबू के रस को स्कैल्प पर लगाइए और 10-15 मिनट तक रहने दीजिए। बाद में गुनगुने पानी से बाल धो लीजिए।

2. बालों को चमकदार बनाने के लिए – कच्चे अंडे, कॉफी पाउडर, लेमन जूस, मेंहदी पाउडर, तेल और थोड़ी सी दही मिलाकर ठीक तरह से पेस्ट बना लीजिए। अब इसे बालों पर लगाइए। बाद में पानी से धो लीजिए। इससे आपके बाल चमकदार बनेंगे।

3. हेयर क्लीनजर – इसे बनाने के लिए सूखा हुआ रीठा, शिकाकाई और आंवला को समान मात्रा में रात भर के लिए एक लीटर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह उसे धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि पानी आधा न बच जाए। अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। बाद में इसे एक साफ कपड़े से छान लें और इससे बाल को धुलें।

4. सफेद बालों के लिए – आंवला बालों को सफेद होने से रोकने में महत्वपूर्ण निभाता है। इसके लिए आंवला को पीसकर उसे मेंहदी पाउडर में मिलाएं और फिर इसे बालों पर इस्तेमाल करें। एक या दो घंटे तक ऐसे ही लगे रहने देने के बाद बालों को धो लें। इससे बाल सफेद नहीं होंगे।

5. बेजान बालों के लिए – रूखे और बेजान बालों के लिए एक चम्मच नारियल का तेल और कैस्टर ऑयल को गर्म करें। दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर स्कैल्प और बालों पर लगाएं। उसके बाद एक गर्म तौलिए से सिर को चारों तरफ से ढंक दें और कुछ घंटों तक ऐसे ही रहने दें। अगर संभव हो तो रातभर ऐसे ही रहने दें। बाद में गर्म पानी से सिर धो लें।