आजकल महिला हों या पुरुष हर कोई बालों के झड़ने की समस्या को लेकर परेशान है। मौसम में बदलाव, तनाव, पोषक तत्वों की कमी या फिर जगह बदलने से भी बालों के कमजोर होकर झड़ने की समस्या सामने आती है। लोग इससे निजात पाने के लिए तमाम तरह के बाजारू उपचारों का इस्तेमाल करते हैं। ये उपचार रसायनों की मदद से बनाए गए होते हैं जो बालों के लिए और बड़ी मुसीबत बनकर सामने आते हैं। ऐसे में आयुर्वेदिक हर्ब्स बालों को स्वस्थ बनाने तथा उन्हें झड़ने से बचाने में काफी मदद कर सकती हैं। इन्हीं हर्ब्स में एक है कनेर। कनेर हमारे घर के आस-पास आसानी से उपलब्ध होता है। पूजा आदि कार्यों के लिए इस्तेमाल होने के अलावा यह बालों की सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। कनेर का तेल घर पर ही बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैसे बनाएं कनेर का तेल – कनेर का तेल बनाने के लिए आपको कनेर के 60-70 ग्राम पत्ते और एक लीटर नारियल या जैतून के तेल की जरूरत होती है। सबसे पहले कनेर के पत्तों को सूखे कपड़े से साफ कर लें ताकि उस पर से धूल हट जाए। अब एक लीटर जैतून के तेल या नारियल के तेल में कनेर के पत्तों को काटकर मिला लें। अब तेल को गर्म करने के लिए गैस पर रख दें।
ऐसे करें इस्तेमाल – कनेर के इस तेल की थोड़ी सी मात्रा लेकर अपने बालों में लगाएं और तकरीबन दो मिनट तक मालिश करें। इसे रात भर लगा रहने दें। सुबह उठकर अपने बालों को अच्छी तरह से पानी से धो लें। यह उपाय इतना ज्यादा लाभकारी है कि अगर आप इसका इस्तेमाल नियमित रूप से लगातार 10 दिनों तक करें तो बालों का झड़ना लगभग बंद हो जाता है। इतना ही नहीं, एक महीने के में ही सर पर नए बाल भी आने लगेंगे। कनेर का इस्तेमाल करते हुए यह ध्यान रखने की जरूरत है कि इसे गलती से भी खाना नहीं है। यह बेहद जहरीला होता है, इसलिए इसका इस्तेमाल सिर्फ बाहरी प्रयोग के लिए ही किया जाना चाहिए।