कोहनी हाथ का वह हिस्सा होता है जो अक्सर सबकी दृष्टि के सामने होता है। ऐसे में अगर उस पर कालापन हो या फिर वह सख्त हो तो काफी भद्दा लगता है। बाजार में कई तरह के क्रीम्स और कई तरह की दवाएं कोहनी के कालेपन कोदूर करने के लिए मौजूद हैं। अगर हर तरह के उपायों को आजमाकर भी आपकी कोहनी का कालापन दूर नहीं हुआ तो आप घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर प्राकृतिक तरीके से इस समस्या से निजात पा सकते हैं। आज हम कुछ उन्हीं घरेलू उपायों के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जो आपको कोहनी के कालेपन की समस्या से निजात पाने में मदद करेंगे।

नींबू इस समस्या से छुटकारा दिलाने वाला सबसे बेहतर विकल्प है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो डेड स्किन को गायब कर त्वचा में निखार प्रदान करता है। नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग के रूप में जाना जाता है, जो त्वचा के कालेपन को दूर करने में सहायक होता है। इसके लिए एक चम्मच शहद के साथ एक नींबू को मिलाकर कोहनियों पर लगाएं और 20 मिनट तक इसे सूखने दें। बाद में साफ़ पानी से धो लें।ऐसा करने से कुछ ही दिन में कोहनी से कालापन दूर हो जाएगा। दही को कोमल त्वचा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इसमें नींबू का रस मिलाकर चेहरे, गर्दन और कोहनी पर रगड़ने से त्वचा चमकने लगती है।दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को साफ करने के लिए प्रयोग किया जाता है।

चीनी और ऑलिव ऑयल को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को कोहनियों पर लगाएं और कुछ मिनटों तक मसाज करें। इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। नियमित रूप से ऐसा करने से जल्द ही आप कोहनी के कालेपन से छुटकारा पा लेंगे। इसके अलावा एक चम्मच बेकिंग सोडा और दूध को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को कोहनियों पर लगाएं और फिर साफ़ कर लें। कुछ मिनट बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें। इससे कोहनियों पर निखार आता है। एलोवेरा एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर है। इसके ताजे जेल को सीधे कोहनियों पर लगाएं और तीस मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे कोहनियों का कालापन निश्चित दूर हो जाएगा।