चेहरे की सुंदरता के लिए बालों का खूबसूरत होना बहुत जरूरी है। बढ़ते प्रदूषण, तेल और शैंपू में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहे केमिकल्स की वजह से बालों की सेहत पर बेहद बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में बहुत से लोग बालों के असमय सफेद हो जाने, झड़ने तथा रूखे होने की समस्या से परेशान हैं। खाने में पोषक तत्वों की कमी भी इसकी एक वजह है। बालों की इन समस्याओं से लड़ने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय आजमाते हैं। बाजार में मौजूद बालों की बेहतर सेहत का दावा करने वाले कई तरह की दवाएं लाभ की बजाय उन्हें और नुकसान पहुंचाती हैं। ऐसे में बालों के लिए प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर हो सकता है। आज हम आपको बालों को खूबसूरत और स्वस्थ बनाने के एक ऐसे प्राकृतिक नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आसान भी है और सुलभ भी।

गुड़हल का फूल कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन सी, कैल्शियम, वसा आदि भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। बालों के लिए इस फूल का इस्तेमाल चमत्कारिक रूप से लाभदायक होता है। तो चलिए, हम आपको बताते हैं कि गुड़हल का प्रयोग कैसे किया जाए तो यह आपके बालों के लिए वरदान साबित होंगे।

1. गुड़हल को अगर मेहंदी के साथ मिलाकर बालों पर लगाएंगे तो इससे रूसी की समस्या से काफी राहत मिलती है।

2. गुड़हल की पत्तियों को पीस लें। इसे अंडे के साथ मिलाएं और बालों की जड़ों पर लगाएं। यह आपके बालों को न सिर्फ सुंदर बनाता है बल्कि बालों को काला बनाने में भी मदद करता है। बालों की खोई चमक लौटाने के लिए भी ये नुस्खा बेहद कारगर है।

3. अगर अपने बालों को घना बनाना है तो गुड़हल के फूल को आंवले के साथ पीसकर लेप तैयार कर लें। इस लेप को बालों पर लगाएं। थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे बालों का झड़ना बंद हो जाएगा, साथ ही साथ बाल घने व काले भी हो जाएंगे।

4. सरसों या नारियल के तेल में गुड़हल का फूल मिलाकर हल्का गर्म कर लें। अब इस तेल से रात को सोने से पहले सिर में लगाकर मालिश करें। सुबह उठकर शैंपू कर लें। इससे आपके बाल स्वस्थ रहेंगे।