एलोवेरा एक प्राकृतिक सौंदर्य प्रसाधन है। त्वचा के अनेक रोगों के उपचार में तो इसका इस्तेमाल किया ही जाता है साथ ही यह आपकी सुंदरता को बढ़ाने में भी बहुत काम आ सकता है। इसमें एंजाइम्स, विटामिन्स, मिनरल्स और अमीनो एसिड भरपूर मात्रा में होते हैं जो बालों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं। एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपके बालों को घना और मजबूत बनाता है और बालों का गिरना भी कम करता है। बालों में एलोवेरा का इस्तेमाल करने से आपकी डैंड्रफ की समस्या भी कम हो जाती है और आपके बालों का विकास भी बेहतर तरीके से होने लगता है। एलोवेरा को आप कई तरह से बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने बालों को स्वस्थ रख सकते हैं। आइए, कुछ तरीकों के बारे में हम आपको बताते हैं –

एलोवेरा और नारियल तेल – एलोवेरा और नारियल तेल में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स होते हैं जो बालों को जड़ से मजबूती प्रदान करते हैं। साथ ही स्कैल्प में होने वाली खुजली को भी दूर करते हैं। इसके लिए 1 कप एलोवेरा जेल, 1 चम्मच चीनी और 2 चम्मच सेब के सिरके का मिश्रण बनाएं और बालों के जड़ों में अच्छी तरह लगाकर 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें। फिर शैंपू से बाल अच्छी तरह धो लें। इस प्रक्रिया को कम से कम 2 महीने तक दोहराएं।

एलोवेरा और दही – एलोवेरा और दही में बीटा-कैरोटिन और प्रोटीन उच्च मात्रा में मौजूद होता है जो बालों की सेहत के लिए लाभकारी होता है। यह बालों को जड़ों से मजबूती प्रदान करता है। इसके अलावा डैंड्रफ की समस्या से भी निजात दिलाता है। इसके लिए 3 चम्मच एलोवेरा जेल, 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद का मिश्रण बनाएं और बालों को 10 मिनट तक मसाज दें। अपने बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें। 1 घंटे के बाद शैंपू कर लें।

एलोवेरा और विटामिन ई – एलोवेरा और विटामिन-ई आपके बालों के स्वस्थ और मजबूत रखते हैं और साथ ही पोषण भी प्रदान करते हैं। इसके अलावा आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करते हैं। इसके लिए 2-3 विटामिन ई का कैप्सूल और 3 चम्मच एलोवेरा जेल को एक-साथ मिलाएं और बालों में लगाकर 30 मिनट तक छोड़ दें। फिर बालों को धो लें। बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में 1 बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।

https://www.jansatta.com/lifestyle/weight-loss-gain-hindi/