हर कोई चाहता है कि उसके बाल सुंदर और चमकदार दिखें। अपने बालों को सुंदर बनाने के लोग लिए लोग पार्लर में जाकर कई तरह के ट्रीटमेंट का सहारा भी लेते हैं। लेकिन फिर भी उनके बाल वैसे नहीं हो पाते, जैसा वो चाहते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिससे आपके बाल ना केवल सिल्की होंगे, बल्कि वे लंबे और घने भी हो जाएंगे। इसके लिए बस आपको अपने बाल धोने का तरीका बदलना होगा। अगर आप शैम्पू करने के बाद कंडीशनर लगाते हैं तो उसे उल्टा करना होगा। अब आपको शैम्पू से पहले कंडीशनर लगाना होगा। ऐसा करने से आपको क्या फायदा होगा, यह हम नीचे बताने जा रहे हैं।
शैम्पू से पहले बालों में कंडीशनर लगाने के बहुत से फायदे होते है जैसे-
-शैम्पू से पहले कंडीशनर लगाने से आपके बाल सिल्की हो जाएंगे।
-पहले कंडीशनर यूज करने से आपके बाल उलझते भी नहीं है।
-कुछ हेयर एक्सपर्टस का मानना है कि शैम्पू से पहले कंडीशनर का यूज करने से बालों को मॉइश्चर मिलता है।
इसके लिए आपको बाल धोने से 10-15 मिनट पहले कंडीशनर लगा लें और फिर बालों को शैम्पू से अच्छे से धो लें। इससे आपके बाल मुलायम हो जाएंगे। आप चाहे तो इसकी जगह सरसों या नारियल के तेल का भी प्रयोग कर सकते हैं। रात को सरसों का तेल लगाकर हो जाएं और सुबह उठकर आप बालों को धो लें। इससे भी आपके बालों में कंडीशनर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
