Happy Teddy Day 2018 Wishes: युवा कपल्स के बीच वेलेंटाइन वीक को लेकर गजब का उत्साह रहता है। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक सेलिब्रेट किए जाने वाले वेलेंटाइन वीक का इंतजार युवा बेसब्री से कर रहे होते हैं। वेलेंटाइन वीक में टेडी बियर डे का खास महत्व है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे को टेडी बियर गिफ्ट करके अपने प्यार में उत्साह भरते हैं। खूबसूरत और क्यूट टेडी बियर हम सभी ही प्यारे लगते हैं और अपनी ओर आकर्षित करते हैं। लेकिन लड़कियों में टेडी बियर के प्रति कुछ विशेष ही लगाव होता है। कहा जता है कि लड़कियों के लिए टेडी सबसे खास तोहफा होता है और वह इसे सहज कर भी रखती हैं। टेडी डे पर पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट कर उसको इंप्रेस किया जा सकता है। लड़कियों के लिए टेडी बियर डे बहुत ही खास हो जाता है। इस दिन हर लड़की की इच्छा होती है कि उसका प्रेमी या पति उन्हें खूबसूरत टेडी बियर लाकर दे। टेडी के साथ ही पार्टनर को आपके एक प्यारे से मैसेज का भी इंतजार होता है। हर प्रेमिका अपने प्रेमी से उम्मीद करती है कि वह उसे एक संदेश के जरिए अपने प्यार का इजहार करे।
टेडी बियर डे को इमेजेज, वॉलपेपर्स और पिक्चर्स भेजकर सेलिब्रेट करने का चलन भी हमारे यहां बढ़ता जा रहा है। ये तस्वीरें एक तरफ तो देखने में काफी खूबसूरत होती हैं, वहीं इनके जरिए आप अपने दिल की बात भी पहुंचा सकते हैं। अगर आपका कोई खास दोस्त इस दिन आपसे बहुत दूर है। आप उसे सीधे उसके हाथों में टेडी बियर गिफ्ट नहीं कर पा रहे हैं तो इन इमेजेज, वॉलपेपर्स और पिक्चर्स का सहारा ले सकते हैं। आप चाहें तो इन तस्वीरों के साथ अपने प्यारे से दोस्त के लिए कोई प्यारा सा संदेश लिखकर भी भेज सकते हैं।
Happy Teddy Day 2018: इस टेडी बियर डे पर अपने चाहने वाले को दें ये 5 बेहतरीन गिफ्ट्स
Happy Teddy Day 2018 Images: इन शानदार SMS, कोट्स और वॉट्सऐप मैसेज के जरिए अपनों को करें टेडी डे विश