Aloe vera benefits: त्वचा संबंधी समस्याएं किसी को पसंद नहीं आतीं। महिलाएं अपनी त्वचा को स्वस्थ और दाग-धब्बों से मुक्त रखने के लिए तरह-तरह की चीजों का सहारा लेती हैं। चेहरे के दाग-धब्बे पूरी खूबसूरती खराब कर देते हैं। इसे हटाना बहुत मुश्किल होता है। महंगे केमिकल वाले प्रोडक्ट और पार्लर के ट्रीटमेंट से दाग-धब्बे कुछ समय के लिए गायब हो सकते हैं, लेकिन फिर ये त्वचा को अंदर से बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में इन चीजों से जितना हो सके दूर रहना ही बेहतर है। इसकी जगह एलोवेरा बहुत फायदेमंद हो सकता है। एलोवेरा त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए बहुत उपयोगी होता है।
शुद्ध एलोवेरा जेल
BayBeautiful.com के अनुसार, शुद्ध एलोवेरा जेल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। एलोवेरा जेल पिंपल्स के कारण होने वाले त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने में फायदेमंद होता है। अगर त्वचा पर मुंहासे हैं तो उस त्वचा के लिए एलोवेरा जेल बहुत अच्छा होता है। इसके लिए एलोवेरा की ताजी पत्तियों से गरारा निकालकर सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। इसका फायदा कुछ ही हफ्तों में दिखने लगेगा।
एलोवेरा और नींबू
एलोवेरा और नींबू दोनों ही तैलीय और मुंहासे वाली त्वचा के लिए वरदान हैं। नींबू के कसैले गुण दाग-धब्बों को कम करते हैं। एलोवेरा जेल में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ मिनट बाद इसे धो लें। अगर स्किन सेंसिटिव है तो पहले इस मिश्रण का पैच टेस्ट कर लें।
एलोवेरा वेरा, शहद और दालचीनी
एलोवेरा, शहद और दालचीनी एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं जो त्वचा की सूजन को कम करते हैं। इससे त्वचा को कई फायदे होते हैं। ये तीन चीजें दाग-धब्बों को कम करने में किसी जादू से कम नहीं हैं। एलोवेरा जेल में कुछ बूंदें दालचीनी के तेल और शहद की मिलाएं और फिर इसे प्रभावित जगह पर लगाएं। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
एलोवेरा वेरा और टी ट्री ऑयल
एलोवेरा और टी ट्री ऑयल के मिश्रण को त्वचा पर लंबे समय तक लगाया जा सकता है। अगर त्वचा संवेदनशील है तो यह जम सकती है। एलोवेरा और टी ट्री ऑयल का उपयोग करके घर पर क्लींजिंग मिश्रण तैयार किया जा सकता है। जो दाग-धब्बों को कम करने में काफी मददगार हो सकते हैं।