बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट् (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में एक्ट्रेस का लुक और स्टाइल भी काफी पसंद किया जा रही है। लेकिन, असल जिंदगी में भी आलिया भट्ट काफी ग्लैमरस हैं। एक्ट्रेस वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन आउटफिट में काफी खूबसूरत लगती हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt Photos) के पास साड़ी का एक बेहतरीन कलेक्शन है।

आलिया भट्ट अक्सर अपनी साड़ियों के फोटो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं। हालांकि, हर एक साड़ी में उनका लुक काफी शानदार लगता है।

आलिया भट्ट की यह फोटो खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह मल्टी कलर साड़ी में नजर आ रही हैं. तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन की गई इस साड़ी को अमित पटेल द्वारा स्टाइल किया गया है। साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज़ काफी खूबसूरत लग रहा था। इस साड़ी के साथ सुहानी पिट्टी का मांग टीका आलिया पर काफी जच रहा है।

मनीष मल्होत्रा की इस साड़ी में एक्ट्रेस आलिया भट्ट काफी खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर में वह बॉयफ्रेंड रणवीर कपूर के साथ नजर आ रही हैं। फ्लोरल प्रिंटिड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने बड़े झुमके पहने हुए हैं।

इस तस्वीर में भी आलिया भट्ट डिजाइनर साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। सिल्वर-ग्रे सीक्विन साड़ी में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर में उन्होंने बालों का बन बनाया हुआ है, साथ ही स्मोकी आई उन पर काफी फब रही हैं।

 

इस तस्वीर में आलिया भट्ट रेड कलर की सब्यसाची आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस फोटो में भी एक्ट्रेस ने बड़े झुमके पहने हुए हैं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।

पिछले साल दुर्गा पूजा के लिए उन्होंने हैंड पेंटिड लाल कलर की साड़ी पहनी थी। यह साड़ी लेबल पिच्चिका द्वारा डिजाइन की गई थी।

फैशन के अलावा एक्ट्रेस आलिया भट्ट बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ अपनी शादी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने कहा था कि आलिया भट्ट से शादी करना उनका एक गोल है, जिसे वह जल्द ही पूरा कर लेंगे।

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें, हाल ही में ‘गंगूबाई काठियाबाड़ी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। यह फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। इसके अलावा वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी।