बारिश का मौसम यूं तो तपती गर्मी से राहत दिलाने का काम करता है। हालांकि, ये अपने साथ कई तरह की परेशानियां भी लेकर आता है। इन्हीं परेशानियों में से एक है दीवारों पर सीलन आ जाना। अधिकतर लोगों की शिकायत होती है कि मानसून शुरू होते ही उनके घर की दीवारों पर नमी आ जाती है, इससे ना केवल घर का लुक खराब होता है बल्कि कमरों में बदबू भी बढ़ने जाती है। ऐसे में उन्हें बार-बार पेंट करना पड़ता है। वहीं, अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी कमाल की ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बेहद आसानी से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही इन ट्रिक्स को अपनाकर आपको बार-बार घर पर पेंट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

अपनाएं ये ट्रिक्स

AC करेगा मदद

नमी से छुटकारा पाने के लिए आप AC का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए एसी का ड्राई मोड ऑन रखें। इससे जल्द ही दीवारों की नमी सूख जाएगी साथ ही बदबू भी दूर होगी। हालांकि, ज्यादा एयर फ्लो के लिए एसी फिल्टर को बार-बार बदलते रहें।

वॉटरप्रूफ चूना लगाएंट

अगर नमी ज्यादा है और AC से काम नहीं चल पा रहा है। साथ ही नमी के चलते दीवारों में दरारें भी आ गई हैं, तो इससे निजात पाने के लिए दरार को वॉटरप्रूफ चूने से भरें। इसके अलावा बारिश के मौसम में घर के किसी भी हिस्सें को पेंट करवाने से बचें। इससे दीवारें अधिक तेजी से खराब होती हैं।

डीह्यूमिडिफायर है असरदार

डीह्यूमिडिफायर केवल बारिश ही नहीं, अन्य मौसम में भी आपके घर की नमी को सोखने का काम करेगा। बाजार में अलग-अलग दामों में डीह्यूमिडिफायर मौजूद हैं आप इन्हें आसानी से खरीद सकते हैं।

रॉक साल्ट का करें इस्तेमाल

अगर आप डीह्यूमिडिफायर नहीं खरीदना चाहते हैं, तो इसकी जगह रॉक साल्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। रॉक साल्ट को आम भाषा में सेंधा नमक कहा जाता है, इस परेशानी से छुटकारा दिलाने में ये आपकी मदद कर सकता है। बता दें कि सेंधा नमक नेचुरल डीह्यूमिडिफायर की तरह काम करता है। ऐसे में नमी से राहत पाने के लिए इसे एक बड़े कंटेनर में भरकर कमरे के अंदर रख दें। कुछ देर में ही ये कमरे की सारी नमी को सोख लेगा।

बेकिंग सोडा भी करेगा काम

रॉक साल्ट की तरह ही बेकिंग सोडा भी नमी सोखने में आपकी मदद कर सकता है। इसे भी आप एक कंटेनर में भरकर कमरे में अंदर रख सकते हैं। ये जल्द ही कमरे की नमी को सोखकर बदबू को दूर करने का काम करेगा।