कोरोनावायरस के कारण दुनिया के 200 से ज्यादा देश लॉकडाउन हैं। भारत में भी इसे 3 मई 2020 तक बढ़ा दिया गया है। इसी कारण हर कोई अपने घर में ही कैद है। खेल गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां सीजन भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो चुका है। हालांकि, इसका अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यही वजह है कि खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को एंटरटेन करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार देर शाम मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम लाइव चैट की। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के कई राज खोले। चैट में शिखर धवन भी शामिल हुए। युजवेंद्र चहल ने अपनी आदत के अनुसार शिखर धवन के भी मजे ले लिए। चहल ने कहा, ‘शिखी भईया जाइए भाभी का कुछ हाथ बटाइए जाकर।’ चहल ने कहा, ‘कभी-कभी भाभी कनफ्यूज हो जाती हैं कि शिखी भईया और जोरावर में मैच्योर ज्यादा कौन है।’

बातचीत के दौरान मोहम्मद शमी ने युजवेंद्र चहल पर ‘मजाकिया आरोप’ लगाया। दरअसल, शमी और चहल के बीच टीम में सीनियर्स-जूनियर्स के व्यवहार को लेकर चर्चा चल रही थी। चहल बता रहे थे कि मुझे टीम में आए ढाई साल हो गए हैं, लेकिन सीनियर्स ने कभी फील नहीं होने दिया है कि हम जूनियर्स हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=CD_sXUIF3wQ
चहल ने कहा, ‘मैं, कुलदीप और श्रेयस अय्यर ये वे लोग हैं, जिन्होंने कुछ साल पहले ही डेब्यू किया है।’ इस बीच शमी ने बीच में ही चहल की बात काटते हुए कहा, ‘तुम लोग इतना कमीनापन करते हो हमारे साथ, मुझे लगता नहीं है कि तुम लोगों को लगता है कि कौन क्या है, सीनियर। सभी को खींच लेते हैं।’ हालांकि, शमी ने खुद भी स्वीकार किया कि सीनियर-जूनियर ज्यादा नहीं होना चाहिए। शमी ने कहा, ‘सभी एक अच्छे लेवल पर खेल रहे हैं। सभी इंडिया के लिए खेल रहे हैं। सभी अलग-अलग जगहों से आ रहे हैं।’

शमी के यह कहने पर लॉकडाउन खत्म होने के बाद जल्दी ही मिलेंगे। चहल ने हंसते हुए कहा कि लॉकडाउन के बाद लोग सबसे मिल लेंगे, लेकिन अपनी फैमिली से नहीं मिलेंगे। इस पर शमी ने कहा कि लाइफ में इतना एकसाथ कभी घर पर नहीं रुका। चहल ने बताया कि वह तो 12-13 साल की उम्र से ही बाहर रह रहे हैं।