युवराज सिंह ने रविवार को बॉलीवुड एक्टर्स और नामचीन क्रिकेटर्स की मौजूदगी में अपने फैशन लाइन ‘YWC फैशन’ को लॉन्च किया। लॉन्च में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल, फरहान अख्तर, फराह खान, रोहित शर्मा समेत कई हस्तियां नजर आईं। इस दौरान युवराज ने कहा कि उनके क्लोथिंग लाइन का प्रोफिट उनके एनजीओ युवीकैन (YouWeCan) को जाएगा। युवराज सिंह ने वेरवे मैगजीन से कहा कि जब 2012 में उन्होंने एनजीओ शुरू किया था तो फंड इकट्ठा करने में बहुत समस्या हुई थी। रेवेन्यू के लिए कुछ बड़ा करने की जरुरत थी। अब जब भी कोई शख्स YWC के कपड़े खरीदेगा तो उसकी हिस्सेदारी अपने आप एनजीओ में शामिल हो जाएगी।
युवराज ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी स्टोरी लोगों से सीधे जुड़ेगी और उन्हें प्रेरित करेगी। यह कभी नहीं खत्म होने वाली लड़ाई के बारे में है। YWC का उद्देश्य लाइव, डेयर, इंस्पायर करना है। उन्होंने बताया कि हमने अपने कपड़ों में पीमा कॉटन का इस्तेमाल किया है, जो कि दुनिया के सबसे फाइन और ऑर्गेनिक कॉटन में से एक है। हमारे द्वारा इस्तेमाल की गई तकनीक पर्यावरण के अनुकूल (इको-फ्रेंडली) है। उम्मीद है कि यह ब्रांड अपने दम पर खड़ा होगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ेगा। इस मौके पर युवराज सिंह के दोस्तों ने उन्हें बधाई दी। इवेंट के दौरान वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल भी मौजूद रहे।
बता दें कि युवराज सिंह कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ चुके हैं। उन्होंने अपनी किताब ‘द टेस्ट ऑफ माइ लाइफ’ में कैंसर से अपने संघर्ष की दास्तान को पेश किया था। भारत को 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका अदा करने वाले युवराज सिंह को 2012 के शुरुआत में कैंसर होने की बात सामने आई थी। अमेरिका में दो महीनों तक उनका इलाज चला था, जिसके बाद वह ठीक हुए।
Nice to be backstage with @ImRo45 @ImZaheer @henrygayle and @MohammadKaif before the @YUVSTRONG12 show. Great guys pic.twitter.com/crJ3gls6Ij
— Sushil Kumar (@WrestlerSushil) September 3, 2016
What a super evening, hosted by a super guy @YUVSTRONG12 for a super cause #ywcfashion. More power to u Yuvi. pic.twitter.com/ANbjb8GsDD
— arjun rampal (@rampalarjun) September 4, 2016
4 test triple centuries and 4 odi double centuries in one pic.
With Universe Boss @henrygayle & Mr.Talent @ImRo45 pic.twitter.com/t88JF1IujW— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 4, 2016
Congrats @YUVSTRONG12 on a wonderful initiative @YWCFashion & it was truly a night to remember,please #DoItAgain pic.twitter.com/ZnJ5DK8xrO
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 4, 2016

