लगभग तीन साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह इंग्‍लैंड के खिलाफ वार्म अप मैच में पुराने रंग में नजर आए। उन्‍होंने 48 गेंद में 56 रन की धमाकेदार पारी खेली। नंबर चार रन पर बल्‍लेबाजी को उतरे युवराज ने तेजतर्रार पारी खेलते हुए केवल 40 गेंदों में छह चौकों और दो छक्‍कों की मदद से अर्धशतक लगाया। युवी आखिरी बार नीली जर्सी में साल 2013 में खेले थे। लेकिन वापसी वाले मैच में वे विंटेज युवराज के रूप में नजर आए। आदिल रशीद के एक ही ओवर में उन्‍होंने जबरदस्‍त छक्‍के लगाए। इनमें से दूसरा वाला छक्‍का तो पिक्‍चर परफेक्‍ट था। युवराज के निशाने पर विशेष रूप से आदिल रशीद और मोईन अली रहे। इन दोनों के खिलाफ उन्‍होंने मर्जी से चौके-छक्‍के लगाए। साथ ही उनकी फिटनेस में भी किसी तरह की कमी नहीं दिखे।

युवराज ने तीसरे विकेट के लिए अंबाती रायुडु( नाबाद 100) के साथ तूफानी 91 रन जोड़े। दोनों ने केवल 74 गेंद में यह साझेदारी की। इस साझेदारी के दौरान रायुडु ने अपना शतक पूरा किया और वे रिटायर हो गए। रायुडु नंबर तीन पर बल्‍लेबाजी को उतरे थे और 97 गेंद में 11 चौकों और एक छक्‍के की मदद से शतकीय पारी खेली। रायुडु ने दूसरे विकेट के लिए शिखर धवन के साथ 111 रन जोड़े धवन भी अच्‍छे रंग में दिखे। उन्‍होंने 84 गेंद में 63 रन बनाए। धवन ने अपनी पारी में 8 चौके और एक छक्‍का उड़ाया। भारत का पहला विकेट मनदीप सिं‍ह के रूप में सस्‍ते में ही गिर गया था। डेविड विली ने मनदीप को 8 रन पर बोल्‍ड कर वापस भेजा।

यह मैच देखने के लिए युवराज की पत्‍नी हेजल कीच भी मैदान में मौजूद थी। युवराज के हरेक शॉट पर उन्‍होंने तालियां बजाकर उत्‍साहवर्धन किया। युवराज ने जब अर्धशतक लगाया तब भी हेजल ने खड़े होकर युवराज का स्‍वागत किया।