युवराज सिंह के इंग्लैंड के खिलाफ मारे गए एक ओवर में 6 छक्के तो आपको यकीनन याद होंगे लेकिन क्या आपको वो पल आपके जेहन में है जब युवी ने दुनिया के महान तेज गेंदबाजों में शुमार ब्रेट ली की गेंद पर 119 मीटर लंबा छक्का लगाया था। जी हां, ये वाकया है 22 सितंबर 2007 के दौरान टी-20 विश्व कप का।

सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डरबन में खेला जा रहा था। भारत 9.5 ओवर में दो विकेट खोकर 54 रन बना चुका था। पिछली गेंद को 147.2 किमी/प्रतिघंटा की रफ्तार से फेंक चुके ब्रेट ली ने ओवर की अंतिम बॉल पर गति परिवर्तन करते हुए उसे 128 किमी/प्रतिघंटा की तेजी से फेंका। इसपर युवराज ने 119 मीटर लंबा दमदार छक्का लगाया। बॉल सीधे फैंस के बीच जाकर गिरी। बता दें कि ये ही गेंदबाज था, जिससे दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज एक वक्त खौफ खाते थे। इस मैच में युवराज सिंह ने 35 गेंदों में 77 रन की शानदार पारी खेली थी।

12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में जन्मे युवराज सिंह ने 206 टी-20 मैचों में 4413 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 83 रहा है। युवी ने इस फॉर्मेट में 132 की स्ट्राइक रेट के साथ 25 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं बात अगर वनडे की हो, तो इस बल्लेबाज ने 296 मैचों में 87.64 की स्ट्राइक के साथ 8539 रन बनाए हैं। युवी ने एकदिवसीय मैचों में 14 शतक, जबकि 51 अर्धशतक लगाए हैं।

बता दें कि 1 जून से 18 जून तक इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। इससे पहले 26 से 30 मई के बीच आठों टीमों में 6 वॉर्म अप मैच खेले जाएंगे। 28 मई को भारत अपना पहला वॉर्म अप मैच न्यूजीलैंड, जबकि अपना दूसरा मैच 30 मई को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इस मिनी वर्ल्ड कप में भारत की ओर से युवराज सिंह भी खेलेंगे। फैंस को उम्मीद है कि युवी इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।