कई बार क्रिकेट के मैदान में ऐसा नजारा देखने को मिलता है जिसे देखकर हर खेल प्रेमी का मन प्रसन्न हो जाता है और ऐसे ही पल इस खेल को जेंटलमैन बनाते हैं। ऐसा ही एक नजारा बीते मंगलावर (2 मई, 2017) को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीचे खेले जा रहे मैच के दौरान देखने को मिला। यहां दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम जीतने के लिए 186 रनों का पीछा करने के लिए खेल रही थी। मैदान पर नंबर तीन के बल्लेबाज ऋषभ पंत खेल रहे थे। तेजी से पारी की शुरूआत करने वाली दिल्ली की टीम धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी। इसी दौरान ऋषभ पंत के बाएं जूते का फीता खुल गया, तब ऋषभ पंत के पास खड़े युवराज सिंह उनके पास आए और उन्होंने खुद उनके जूते का फीता बांधा और इसी दौरान आईपीएल के सबसे अच्छे पल को केमरामैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

बाद में इस तस्वीर को हजारों लोगों द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर किया गया। हरफमौला बल्लेबाज युवराज सिंह के इस काम ने बता दिया कि क्यों क्रिकेट को जेंटलमैन गेम कहा जाता है। इससे पहले आईपीएम मैच में युवराज सिंह ने क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के पैर छुए थे। युवी ये तस्वीर भी सोशल साइट्स पर बहुत वायरल हुई थी। जासमीन नाम से ट्विटर अकाउंट पर युवराज के तस्वीर शेयर करते हुए लिखते हैं, ‘क्रिकेट के अच्छे आदर्श, इसीलिए युवराज लाखों लोगों के आदर्श हैं।’ क्रिकेट तेंदुलकर नाम से ट्विटर अकाउंट पर लिखते हैं, ‘युवराज हमेशा दिल जीत लेते हैं। हमेशा हर किसी की मदद के लिए तैयार रहते हैं। खेल भावना का ये सबसे अच्छा उदाहरण है।’ वर्षिनी चौधरी लिखती हैं, ‘युवी क्रिकेट की खूबसूरती हैं।’

https://twitter.com/Varshinigaru/status/859461829919211522

 

बता दें कि इसके पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ खेले गए मैच में भी युवराज सिंह ने कुछ ऐसा ही किया था। इस मैच में केकेआर के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने जानबूझकर सनराइजर्स हैदराबाद के युवा गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को कंधा मारा था। इस दैरान युवराज सिंह के चेहरे पर इस घटना की नाराजगी साफ नजर आ रही थी। हालांकि बाद में युवराज ने उथप्पा से इसे लेकर बातचीत भी की थी। इस मैच में पंत ने 20 गेंद पर 34 रनों की अहम पारी खेली, वहीं युवी ने 41 गेंद पर 70 रन ठोके।