भारत के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान मैदान ही उसके बाहर भी हरफनमौला है। वह अपनी निजी जिंदग में अलग-अलग रोल निभाते नजर आते हैं। क्रिकेटर से अब नेता बन चुके यूसुफ पठान से फैंस एंजिलिस में गोल्ड की उम्मीद लगा रहे हैं। इसकी वजह है युसूफ पठान का वायरल हो रहा इंस्टाग्राम पोस्ट।

यूसुफ पठान ने शेयर किया पोस्ट

यूसुफ पठान ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की जिसमें वह बंदूक (दोनाली) लेकर ट्रैप शूटिंग करते हुए दिखाई दिए। वह खुले मैदान में हवा में जा रहे क्ले के टारगेट पर निशाना लगा रहे थे। यूसुफ पठान ने निशाना लगाते हुए वीडियो भी शेयर किया।

फैंस का रिएक्शन वायरल

इस वीडियो पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘नेक्सट ओलंपिक करते हैं भाई यूसुफ पठान।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगला टारगेट ओलंपिक मेडल है। पठान के एक और फैन ने लिखा कि लॉस एंजिलिस में गोल्ड मेडल लेकर आएंगे यूसुफ पठान भाई।’एक यूजर ने भारत की ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर की जगह यूसुफ पठान को ओलंपिक भेजने की मांग की।

राजनीतिक पारी की शुरुआत कर चुके हैं यूसुफ पठान

41 साल के यूसुफ पठान भारत को दो वर्ल्ड कप जिता चुके हैं। वह साल 2007 और 2011 की विश्व विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इसी साल अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। वह बहरामपुर सीट से चुनाव लड़ रहे थे। पठान का सामना कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी नेता निर्मल कुमार साहा से मुकाबला था। युसुफ पठान को 4,08,240 वोट मिले। उन्होंने पिछली लोकसभा में विपक्ष के नेता रहे अधीर रंजन चौधरी पर 59,351 वोटों से हराया। अधीर रंजन चौधरी को 3,48,889 वोट मिले।