क्रिकेट को भारत में धर्म से कम नहीं समझा जाता। फैन्स अपने फेवरेट क्रिकेटर्स के लिए कोई भी हद पार करने को तैयार हो जाते हैं। चाहे वो उनके जैसा लुक हो या कपड़े पहनने का स्टाइल। इसी फेहरिस्त में एक नाम है जावेद शाह का, जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के अॉलराउंडर यूसुफ पठान के ”जबरा फैन” हैं। क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के वलराद के रहने वाले जावेद अॉटो चलाते हैं और पिछले कुछ समय से यूसुफ पठान को काफी पसंद करते हैं।
देते हैं स्पेशल अॉफर्स: जब भी यूसुफ 30 से ज्यादा रन बनाते हैं तो जावेद अपने अॉटो में सवारी करने वालों को अगले दिन 25 प्रतिशत डिस्काउंट देते हैं। अगर वह केकेआर के लिए 50 रन बनाते हैं तो 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाता है और अगर यूसुफ शतक मार देते हैं तो ग्राहकों को मुफ्त में सवारी कराई जाती है।
एेसे हुई थी मुलाकात :इस ‘फैनशिप’ की शुरुआत एक साल पहले उस वक्त हुई थी, जब पठान रणजी ट्रॉफी के लिए वलसाद आए थे और वह बड़ौदा की ओर से खेल रहे थे। जब जावेद को पता चला कि पठान शहर आए हुए हैं, तो उन्होंने अपना अॉटो डेकोरेट कर स्टेडियम के बाहर ले गए। सौभाग्य से एक फैन के अॉटो सजाकर स्टेडियम के बाहर लाने की खबर यूसुफ तक भी पहुंच गई और इसके बाद वह न सिर्फ अपने फैन से मिले बल्कि उसके साथ काफी वक्त भी बिताया। वह वलसाद की सड़कों पर अपने फैन जावेद से अॉटो में ही घूमें थे। लेकिन इस साल जावेद यूसुफ के लिए अपनी दीवानगी के स्तर को अगले लेवल पर ले गए हैं। उन्होंने शहर के लोगों के लिए अॉटो में सवारी करने पर कई सुपर अॉफर्स रखे हैं।