कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के शो में कई सेलेब्रिटीज शिरकत कर चुके हैं। इनमें खेल और फिल्मी दुनिया से जुड़ी हस्तियां भी शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा कपिल शर्मा के शो में कई बार बतौर गेस्ट हिस्सा ले चुकी हैं। कपिल अपने शो में आए गेस्ट की टांग खींचने में जरा भी गुरेज नहीं करते हैं। हालांकि, कभी-कभी ऐसे मौके भी आते हैं, जब शो में पहुंचे गेस्ट ही उनका मजाक बना देते हैं।
ऐसा ही एक बार अनुष्का शर्मा ने ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में किया था। अनुष्का ने उनसे यह तक कह दिया था कि वह उनकी बिरादरी का नाम खराब कर रहे हैं। शो में पहुंचीं अनुष्का ने कहा, ‘अच्छा कपिल जैसे तुम मुझसे कुछ पूछो, इससे पहले मैं तुमसे कुछ पूछना चाहती हूं।’ कपिल ने कहा, ‘जी पूछिए।’ अनुष्का ने कहा, ‘देखो एक रजत शर्मा हैं। वर्ल्ड फेमस जर्नलिस्ट हैं। आप भी जानते होंगे उनको। एक हैं चेतन शर्मा। जिन्होंने वर्ल्ड कप में भारत के लिए पहली बार हैट्रिक ली थी। तीसरे निकले राकेश शर्मा। जो पहली बार स्पेस (अंतरिक्ष) में गए थे, वापस भी आए थे।’
कपिल ने कहा, ‘जी, जी बिल्कुल।’ इस पर अनुष्का ने अजीब तरह का मुंह बनाते हुए कपिल से कहा, ‘तो मतलब वह सब शर्मा… इतने… तुम ऐसे क्यों?’ अनुष्का की बात सुनकर कपिल की बोलती बंद हो गई। वह नवजोत सिंह सिद्धू की ओर देखने लगे। लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए।
इसके बाद कपिल ने काफी हिम्मत जुटाते हुए कहा, ‘नहीं ऐसी बात नहीं है। मैं भी बहुत बड़े-बड़े काम करता हूं।’ अनुष्का ने पूछा, ‘अच्छा कैसे?’ कपिल ने कहा, ‘मैंने एक मेढ़क पाला हुआ है।’ अनुष्का ने कहा, ‘मेढ़क पाला हुआ है। उसे पालना बड़ा काम कैसे हुआ?’ कपिल ने कहा, ‘बड़ा काम, अरे क्या है कि वह मक्खियां खाता है सिर्फ। तो मैं दिन में 80-90 मक्खियां पकड़कर लाता हूं। यह बड़ा काम है।’
अनुष्का ने कहा, ‘यह कोई बात हुई। मतलब मैं बोल रही हूं कि मैंने एक पिक्चर में 400 करोड़ रुपए कमाए। मैं शर्मा हूं। तुम मक्खी पकड़ रहे हो। तुमने हमारी बिरादरी का नाम खराब किया हुआ है।’
अनुष्का ने कहा, ‘तुम मक्खी पकड़ रहे हो।’ यह सुनकर शो में बैठी ऑडियंस जोर-जोर से हंसने लगी। इस पर कपिल शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू की ओर देखते हुए कहा, ‘नहीं ऐसी बात नहीं पाजी। पता है क्या होता है। यह सबकुछ आपकी परवरिश पर निर्भर करता है।’