भारतीय रेसलर योगेश्वर दत्त को गोल्ड मेडल मिलने की सारी संभावनाएं मंगलवार को खत्म हो गई है। योगेश्वर दत्त का ब्रॉन्ज मेडल गोल्ड में अपडेट नहीं होगा। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने अजरबैजान के तोगरुल असगारोव को 2012 के लंदन ओलंपिक्स के डोपिंग टेस्ट में क्लीन चिट दे दी है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने कहा कि 2012 ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट असगारोव ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू की एंटी डोपिंग नीति का कभी भी उल्लंघन नहीं किया है। बता दें कि तोगरुल असगारोव ने लंदन ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि 2012 लंदन ओलंपिक में 60 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहलवानों के भी डोप टेस्ट रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने असगारोव के पॉजीटिव पाए जाने की जानकारी अभी तक सार्वजनिक रूप से यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग से साझा नहीं की है। ऐसे में कहा गया था कि योगेश्वर दत्त का मेडल, गोल्ड मेडल में बदल सकता है।
इससे पहले लंदन ओलंपिक में 60 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर जीतने वाले रूस के बेसिक कुदुखोव का सैंपल भी पॉजीटिव पाया गया था। इसके बाद योगेश्वर के कांस्य को सिल्वर में अपग्रेड करने की जानकारी मिली थी। हालांकि योगेश्वर ने कहा था कि यह पदक कुदुखोव के परिवार के पास ही रहने दिया जाना चाहिए। कुदुखोव की साल 2013 में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। योगेश्वर ने कहा था, ”बेसिक कुदुखोव शानदार पहलवान थे। उनकी मृत्यु के बाद डोप टेस्ट में फेल हो जाना बहुत दुखद है। मैं खिलाड़ी के रूप में उनका सम्मान करता हूं।”
