इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने फरवरी 2024 के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए तीन पुरुष खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है जिसमें यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं। इस लिस्ट में यशस्वी के अलावा न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और श्रीलंका के पथुम निसानका को भी शामिल किया गया है। यानी इस खिताब को जीतने के लिए उन्हें सीधे तौर पर केन और पथुम से टक्कर मिलेगी।
फरवरी में यशस्वी ने किया दमदार प्रदर्शन
यशस्वी जायसवाल ने फरवरी महीने में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और बैक-टू-बैक दो दोहरे शतक लगाए थे। इन दो दोहरे शतक के दम पर वह इस खिताब के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। यशस्वी ने फरवरी में की रिकॉर्ड बनाए और राजकोट टेस्ट में एक पारी के दौरान एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा 12 छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की। 22 साल और 49 दिन की उम्र में बैक-टू-बैक दोहरे शतक ने उन्हें सर डोनाल्ड ब्रेडमैन और विनोद कांबली के बाद टेस्ट में दो दोहरे शतक बनाने वाले दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बना दिया। जायसवाल ने फरवरी के में तीन टेस्ट मैचों में आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया और 20 छक्कों सहित 112 की औसत से 560 रन बनाए।
केन विलियमसन ने भी फरवरी महीने में टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था और हैमिल्टन में संकट में फंसी अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने 267 रन के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 133 रन की पारी खेली थी और कीवी टीम को टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से जीत दिलाई थी। उन्होंने अपना 32वां टेस्ट शतक भी लगाया था और वह टेस्ट में सबसे कम पारियों में (174) 32वां टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे।
पथुम निसांका फरवरी 2024 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के शीर्ष दावेदार हैं, क्योंकि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था और ऐसा करने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बने थे। इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने पल्लेकेले में अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 139 गेंदों पर 210* रन बनाए और फिर एक और शानदार शतक (101 गेंदों पर 118) के साथ सीरीज समाप्त की। निसांका ने एकदिवसीय मैचों में किसी श्रीलंकाई द्वारा सर्वोच्च स्कोर के सनथ जयसूर्या के 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। निसांका ने टी20आई में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखा और अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20आई में 11 गेंदों में 25 रन बनाकर शानदार शुरुआत की और फिर 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए सिर्फ 30 गेंदों में 60 रन बनाए। हालांकि, 83 के स्कोर पर वह रिटायर हर्ट हो गए और श्रीलंका तीन रन से हार गया।