भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ समय से टेस्ट प्रारूप में लगातार रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत कर रहे हैं और इस टेस्ट सीरीज में सबकुछ ठीक रहा तो वो ओपनर की भूमिका में नजर आएंगे। इस टेस्ट सीरीज में यशस्वी के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका होगा।

यशस्वी ब्रैंडन मैकुलम के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब

टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के नाम पर दर्ज है। मैकुलम ने ये कमाल साल 2014 में किया था और उस साल उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में कुल 33 छक्के जड़े थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं जिन्होंने साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में अब तक 26 छक्के लगाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में अगर यशस्वी ने दो मैचों में 8 छक्के लगा दिए तो वो टेस्ट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा 6 लगाने वाले बल्लेबाज

ब्रैंडन मैकुलम- 33 छक्के- 2014
यशस्वी जायसवाल- 26 छक्के- 2024
बेन स्टोक्स- 26 छक्के- 2022
एडम गिलक्रिस्ट- 22 छ्क्के- 2005
वीरेंद्र सहवाग- 22 छक्के- 2008

यशस्वी जायसवाल के टेस्ट क्रिकेट करियर का बात करें तो उन्होंने भारत के लिए खेले 9 टेस्ट मैचों में 3 शतक की मदद से 1028 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 214 रन रहा है। उनका औसत 68.53 का है और उन्होंने अब तक टेस्ट में 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। यशस्वी ने इन टेस्ट मैचों में 108 चौके और 29 छक्के लगाए हैं। यशस्वी भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने इस साल यानी 2024 में भारत के लिए खेले 6 टेस्ट मैचों में 2 शतक के साथ 740 रन बनाए हैं।