WWE की दिग्गज खिलाड़ी और हॉल ऑफ फेम में शामिल निक्की बेला निजी जिंदगी को लेकर फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह फिलाडेल्फिया ईगल्स के उभरते हुए NFL स्टार कॉर्नरबैक कूपर डीजीन हैं। बीते कुछ सप्ताह से सोशल मीडिया और सार्वजनिक जगहों पर दोनों को साथ देखे जाने के बाद रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे के साथ डेट कर रहे हैं। यह खबर निक्की बेला के लिए एक नया निजी अध्याय माना जा रहा है, खासकर तब जब 2024 में उनका चर्चित तलाक हुआ था।
कूपर डीजीन की जर्सी में दिखीं निक्की बेला
डेटिंग की अफवाहों को तब और हवा मिली जब निक्की बेला को कई बार फिलाडेल्फिया ईगल्स के मैचों में कूपर डीजीन की जर्सी पहने हुए देखा गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। दोनों को पहली बार ईगल्स के होम गेम के दौरान लास वेगास रेडर्स के खिलाफ मुकाबले में साथ देखा गया था। इसके बाद से दोनों की नजदीकियों की खबरें लगातार सामने आने लगीं। हालांकि, अब तक न तो निक्की बेला और न ही कूपर डीजीन ने सार्वजनिक रूप से इस रिश्ते पर कोई बयान दिया है।
कैजुअल डेटिंग?
TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कई बार डेट पर जा चुके हैं और एक-दूसरे को पसंद करते हैं, लेकिन फिलहाल यह रिश्ता पूरी तरह कैजुअल है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि निक्की बेला अभी खुद को ‘सिंगल’ मानती हैं और अपनी जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं। इस समय उनका पूरा ध्यान अपने करियर और पांच साल के बेटे मैटियो की परवरिश पर है।
निक्की बेला का 2024 में डांसर और टीवी स्टार आर्टेम चिगविंटसेव से तलाक हुआ था। दोनों की मुलाकात ‘डांसिंग विद द स्टार्स’ शो के दौरान हुई थी। बाद में दोनों ने शादी की। तलाक के बाद निक्की बेला ने अपने पॉडकास्ट ‘The Nikki and Brie Show’ में खुलकर बताया था कि वह अब अपनी जिंदगी में संतुलन चाहती हैं और आर्टेम के साथ हेल्दी को-पैरेंटिंग रिलेशनशिप बनाए रखना चाहती हैं। कूपर डीजीन के साथ उनका नाम जुड़ना इस बात का संकेत माना जा रहा है कि वह अब बीते रिश्तों की कड़वाहट से बाहर निकल रही हैं।
कौन हैं कूपर डीजीन?
कूपर डीजीन फुटबॉल की दुनिया में कोई अनजान नाम नहीं हैं। वह NFL (अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग) के होनहार युवा डिफेंसिव खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। उनका जन्म आयोवा प्रांत के ओडबोल्ट में नौ फरवरी 2023 को हुआ था।
20 साल का अंतर चर्चा का विषय
इस कथित रिश्ते को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा दोनों के बीच उम्र के अंतर को लेकर हो रही है। कूपर डीजीन की उम्र अभी 22 साल, जबकि निक्की बेला की 42 साल (21 नवंबर 1983) है। मतलब दोनों के बीच करीब 20 साल का उम्र का अंतर है, जिस वजह से यह रिश्ता सोशल मीडिया और टैब्लॉइड्स में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।
फिलहाल रिश्ते पर चुप्पी
दोनों को लेकर चर्चाएं तेज हैं, लेकिन निक्की बेला और कूपर डीजीन ने दोनों ने ही अब तक अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों फिलहाल किसी भी तरह के दबाव में आए बिना एक-दूसरे को जानने में लगे हुए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह चर्चित जोड़ी आगे चलकर अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाती है या नहीं।
निक्की बेला: WWE की दिग्गज
- निक्की बेला ने 2007 में अपनी जुड़वां बहन ब्रि बेला के साथ WWE में डेब्यू किया था। दोनों मिलकर ‘The Bella Twins’ के नाम से WWE की सबसे लोकप्रिय टैग टीमों में से एक बनीं।
- दो बार WWE दिवा चैंपियन रहीं।
- 2020 में ब्रि बेला के साथ WWE हॉल हॉफ फेम में शामिल हुईं।
- जॉन सीना के साथ उनका रिश्ता भी काफी चर्चित रहा था।
कूपर डीजीन: NFL का उभरता सितारा
- साल 2023 में कूपर डीजीन को कॉलेज फुटबॉल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए यूनैनिमस ऑल-अमेरिकन चुना गया था।
- साल 2024 NFL ड्राफ्ट में फिलाडेल्फिया ईगल्स ने उन्हें दूसरे राउंड में चुना। कूपर डीजीन ने अपने शुरुआती सीजन में ही इतिहास रच दिया।
- उन्होंने सुपर बाउल LIX में कैनसस सिटी चीफ्स के खिलाफ पैट्रिक महोम्स का इंटरसेप्शन कर टचडाउन बनाया।
- यह ईगल्स के किसी खिलाड़ी द्वारा सुपर बाउल में किया गया पहला इंटरसेप्शन था।
यह उपलब्धि उन्होंने अपने 22वें जन्मदिन पर हासिल की। इस प्रदर्शन के बाद डीजीन रातोंरात सुपरस्टार बन गए।
