दिग्गज खिलाड़ियों का विवादों से भी पुराना नाता रहा है। कभी अपने प्रदर्शन के दम पर पूरी दुनिया में नाम कमा चुके खिलाड़ियों की जिंदगी में कई बार ऐसे किस्से आए जब उन्हें शर्मसार होना पड़ा। तमाम दिग्गजों का नाम स्कैंडल और पर्सनल अफेयर में धोखेबाजी के चलते भी सुर्खियों में रहा। ऐसे ही एक सेक्स टेप लीक होने के कारण WWE का एक दिग्गज रेसलर दुनिया भर में बदनाम हो गया था।
हम बात कर रहे हैं WWE रेसलर हल्क हॉगन की। अपने रेसलिंग करियर में हल्क काफी मशहूर रहे लेकिन 2005 में आए उनके एक सेक्स टेप ने उन्हें बदनाम भी खूब किया। एक वेबसाइट पर उनका सेक्स वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी ही बेस्ट फ्रेंड डीजे बबा की पत्नी हैदर क्लीम के साथ संबंध बनाते नजर आ रहे थे। हालांकि इसके बाद हल्क को बदनामी का सामना भले ही करना पड़ा लेकिन इस केस की जब गुत्थियां सुलझी तो सच जानकर हर कोई हैरान रह गया था।
पति ने ही शूट किया था वीडियोः 2016 में जब अदालत के सामने इस केस का आखिरी फैसला सामने आया तब सभी हैरान रह गए। खबरों की मानें तो हैदर और हल्क का ये सेक्स वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि हैदर के पति डीजे बबा ने ही बनाया था। हैदर तलाक लेने के बाद इस मामले में कोर्ट में पेश हुईं तो उन्होंने बताया कि किस तरह उनका हसबैंड उन्हें पराए मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए फोर्स करता था। हॉगन के कमरे में जाने को उनके हसबैंड ने ही कहा था। वह कहता था कि हम ओपन रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, जब हैदर हल्क के कमरे में थीं तब उन्हें यह नहीं पता था कि उनका हसबैंड उन्हें फिल्मा रहा है।
इस वीडियो के लीक होने के बाद हल्क की मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी और उन्हें आर्थिक रूप से भी भारी नुकसान हुआ था। इसके बाद कोर्ट ने करीब 760 करोड़ रुपये हर्जाना के तौर पर हल्क को देने की बात कही थी। वहीं, इस वेबसाइट पर भी कोर्ट ने कड़ा एक्शन लिया था।