पूर्व डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूर्इ चैंपियन जैफ हार्डी ने रविवार (30 अप्रैल) को अपने मैट के साथ मिलकर रॉ टैग टीम का खिताब एक बार फिर से जीत लिया। हालांकि मुकाबले के दौरान उन्‍हें अपने दांत की कुर्बानी देनी पड़ी। शेमस और सिजारो से भिड़ने के दौरान जैफ का सामने का एक दांत टूट गया। शेमस की एक किक जैफ के मुंह पर लगी और इससे एक दांत टूट गया। हालांकि उनका दांत पूरी तरह से नहीं टूटा और हिलते हुए दांत के साथ उन्‍होंने मैच पूरा किया। इसके बाद उन्‍हें डॉक्‍टर्स से मदद लेनी पड़ी। डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई की ओर से बाद में इस घटना का वीडियो भी पोस्‍ट किया गया।

मुकाबले के दौरान शेमस और सिजारो ने हार्डी भाइयों पर काफी हमले लिए लेकिन बाजी जैफ और मैट ने ही मारी। हालांकि ऐसी भी रिपोर्ट्स है कि जैफ पर शेमस और सिजारो ने मैच के बाद हमला किया। इसी दौरान जैफ का दांत टूटा। दोनों भाइयों ने इस जीत के साथ ही अपने खिताब की रक्षा की। भाई के टूटे हुए दांत के बारे में मैट ने बाद में ट्वीट कर चेतावनी भी जारी की। उन्‍होंने लिखा, ”तुम्‍हे पता नहीं है तुमने क्‍या कर दिया है।” बताया जाता है कि मैट ने इस घटना का बदला लेने की बात भी कही है।

जैफ के भाई मैट को भी काफी चोट पहुंची और उनके माथे से खून निकलने लगा। हालांकि डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई ने खूनखराबे को कभी भी स्‍वीकार नहीं किया है। मैच पूरा होने के बाद भी सिजारो और सेमस ने हार्डी भाइयों पर हमला किया। यह मुकाबला काफी कड़ा रहा था लेकिन हार्डी भाइयों ने वापसी करते हुए करीबी अंतर से चैंपियनशिप जीत ली।