वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी WWE के रॉ में 20 नवंबर को कई बड़े मैच हुए,जिसमें टाइटल मुकाबले भी शामिल थे। ब्रॉउन स्ट्रोमैन, रोमन रेन्स, द मिज़, फिन बलोर, समोआ जो जैसे रेसलर्स की विरोधियों से भिड़ंत हुई। आइए आपको बताते हैं कि इस बार रॉ में हुए मुकाबले किन पहलवानों के बीच लड़े गए और उसका क्या नतीजा रहा।
फिन बलोर बनाम समोआ जो: बलोर और जो के बीच दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है। दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते। दोनों के बीच रिंग में खूब घमासान हुआ। मैच के दौरान उतार-चढ़ाव आए, लेकिन जो ने हौसला नहीं खोया और मैच जीतकर वापस लौटे।
ब्राउन स्टोमैन बनाम जेसन जॉर्डन: जेसन डब्ल्यूडब्ल्यूई के सुपरस्टार कर्ट एंगल के नाजायज बेटे हैं। भारी-भरकम कद काठी वाले स्ट्रोमैन जेसन पर शुरुआत से भारी पड़ते दिखे। मैच के दौरान जब जेसन ने स्ट्रोमैन को उठाने की कोशिश की, तो उनके घुटने में दर्द हो गया। इसके बाद वह रिंग से बाहर चले गए। इतने में पीछे से केन ने आकर स्ट्रोमैन पर स्टील चेयर से हमला कर दिया। स्ट्रोमैन को डिस्क्वॉलिफिकेशन के कारण विनर घोषित किया गया।
रोमन रेन्स बनाम द मिज़: सोमवार रात रोमन रेन्स के लिए बहुत खास रही। उन्होंने पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियन रोमन रेन्स को हराकर बेल्ट जीत ली है। हालांकि इस मैच में शीमस और सीजारो ने भी दखलअंदाजी की कोशिश की, लेकिन रोमन के साथी सेठ रोलिंग्स और डीन एम्ब्रोस ने उन दोनों की खूब पिटाई की। इसके बाद रोमन ने स्पीयर मारकर मिज़ को धराशायी कर दिया।