वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (World Wrestling Entertainment) में इन दिनों लाना (LANA), रुसेव (Rusev) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) की खबरें सुर्खियां बनी हुईं हैं। लाना अपने पति रुसेव को छोड़कर पिछले काफी समय से बॉबी लैश्ले के साथ समय बिता रही हैं। उन्होंने कई सप्ताह पहले ही रुसेव (Rusev) से तलाक (Divorce) लेने का ऐलान कर दिया था। मंगलवार (10 दिसंबर 2019) का दिन दोनों की शादी के लिए अमंगल बनकर आया।

मंगलवार को दोनों पति-पत्नी रेसलर हॉल ऑफ फेम जैरी द किंग लॉलर की कोर्ट में पेश हुए। लाना के हाथ में Divorce Papers थे। उन्होंने उस पर हस्ताक्षर करने से पहले रुसेव को खूब खरी-खोटी सुनाई। लाना आरोप लगाती रहीं, रुसेव उनकी बातें सुनते रहे। इसके बाद लाना ने Divorce Papers (तलाक के कागजातों) पर हस्ताक्षर कर दिए।

इस बीच, लाना के बॉयफ्रेंड बॉबी लैश्ले भी रिंग में पहुंच गए। वे रुसेव के सामने बार-बार ‘माई लाना, माई लाना’ कह रहे थे। इस पर रुसेव गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि यह तुम्हारी है। मुझे अब इसकी कोई जरूरत नहीं है। तुम इसके साथ जहां चाहे जाओ, जहां चाहे रहो, जैसे चाहो रहो, मुझे कोई चिंता नहीं है। यह कुछ नहीं है। यह सिर्फ एक गंदी औरत है।’ रुसेव ने यह भी कहा कि तुम मुझसे कहीं भी भिड़ लो, चाहे वह रिंग में हो या बाहर। तुम मुझसे नहीं जीत पाओगे।

रुसेव के इतना कहते ही बॉबी लैश्ले तैश में आ गए। वे रुसेव को मारने के लिए आगे बढ़े, लेकिन लाना ने किसी तरह उन्हें रोक लिया। इसके बाद रुसेव कुर्सी पर बैठकर Divorce Papers पर हस्ताक्षर करने लगे। तभी बॉबी गुस्से में आए और उन्होंने रुसेव का सिर उसी मेज पर पटक दिया, जिस पर लिखकर वे हस्ताक्षर कर रहे थे। इसके बाद wwe के इन दोनों रेसलरों के बीच फिर से जंग होने लगी। बॉबी लैश्ले शुरू में रुसेव पर भारी पड़ते दिखे।

बॉबी लैश्ले ने रुसेव को रिंग के बाहर फेंक दिया। बाद में खुद भी रिंग से बाहर कूद गए और वहां रुसेव पर हमले करने लगे। वे शायद रुसेव को उसी तरह पीटना चाहते थे, जैसा पहले रुसेव ने उन्हें पीटा था और उनकी गर्दन तोड़ दी थी। बॉबी ने रुसेव को उठाकर फिर से रिंग में फेंक दिया। बॉबी का यही दांव उल्टा पड़ गया। रुसेव का तब तक संभलने का मौका मिल चुका था। वे रिंग में खड़े हुए और बॉबी को पकड़ लिया। बॉबी ने रुसेव की पकड़ से निकलने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हुए।

रुसेव ने मौका देखकर बॉबी को उसी टेबल पर पटक दिया, जिस पर कुछ मिनट पहले लैश्ले ने उनका सिर पटका था। हालांकि, रुसेव का वार अचूक था। बॉबी उठ नहीं पाए। ऐसा लगा जैसे उनकी कमर टूट गई हो। इस बीच, लाना सिर्फ रिंग के बाहर से चिल्ताती ही दिखीं। उन्होंने रिंग में आकर लैश्ले को बचाने की कोशिश नहीं की। इस दौरान वहां बैठी पब्लिक भी रुसेव-रुसेव का नारा लगा रही थी। एक युवती ने हाथ में तख्ती ले रखी थी, जिस पर लिखा था, ‘मैं तुमसे अभी शादी करने के लिए तैयार हूं।’