सोमवार की रात WWE RAW ने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दीं। इस शो में ना सिर्फ गोल्डबर्ग की चौंकाने वाली वापसी हुई, बल्कि किंग और क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। हालांकि, लिव मॉर्गन की चोट ने फैंस को चिंता में डाल दिया। आइए, इस रोमांचक रात के हर पल को करीब से देखते हैं।

गोल्डबर्ग की धमाकेदार वापसी

शो का सबसे बड़ा पल तब आया जब WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग ने अचानक रिंग में कदम रखा। 60 साल के इस दिग्गज रेसलर ने मौजूदा WWE हैवीवेट चैंपियन गंथर को सीधे चुनौती दे डाली। गोल्डबर्ग ने कहा कि गंथर ने उनके परिवार का अपमान किया है, और अब वो रिंग में वापसी करके हिसाब चुकता करेंगे। उन्होंने 12 जुलाई को अटलांटा में होने वाले सैटरडे नाइट्स मेन इवेंट में गंथर के खिलाफ मुकाबले की मांग की।

गोल्डबर्ग ने कहा “गंथर ने मेरे परिवार के साथ गलत किया। अब मैं रिंग में लौट रहा हूं,” फैंस की उमंग और तालियों ने माहौल को और गर्म कर दिया। अगर गंथर यह चुनौती स्वीकार करते हैं, तो यह गोल्डबर्ग का तीन साल बाद WWE रिंग में पहला मुकाबला होगा, जो इस समर शोडाउन को ऐतिहासिक बना देगा।

असुका की शानदार वापसी

महिलाओं के क्वीन ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में असुका ने अपनी वापसी को यादगार बना दिया। एक छोटे ब्रेक के बाद रिंग में लौटीं असुका ने इवी नाइल, रैक्वेल रोड्रिग्ज और स्टेफनी वाकर के खिलाफ चार-तरफा क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जीत हासिल की। रिया रिप्ले की दखलअंदाजी का फायदा उठाते हुए असुका ने रैक्वेल पर जोरदार हिप अटैक लगाया और पिन करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। असुका की इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो महिलाओं के डिवीजन की सबसे मजबूत सुपरस्टार्स में से एक हैं।

जे उसो ने मचाया धमाल

पुरुषों के किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट में जे उसो ने ब्रॉन्सन रीड, रुसेव और शेमस के खिलाफ चार-तरफा क्वार्टरफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। ब्रॉन ब्रेकर, सामी जेन और एलए नाइट की दखलअंदाजी के बावजूद जे ने लगातार दो उसो स्प्लैश लगाकर जीत अपने नाम की। अब सेमीफाइनल में उनका सामना कोडी रोड्स से होगा, जिन्होंने इससे पहले शिंसुके नाकामुरा, एंड्राडे और डेमियन प्रीस्ट को हराया था। यह मुकाबला फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

लिव मॉर्गन की चोट ने बढ़ाई चिंता

शो में एक दुखद मोड़ तब आया जब लिव मॉर्गन और कैरी साने के बीच चल रहे मुकाबले में लिव चोटिल हो गईं। एक टेकडाउन के दौरान गलत तरीके से गिरने की वजह से उनके कंधे और हाथ में चोट लगी। रेफरी ने तुरंत मैच रोक दिया, और मेडिकल टीम ने लिव को बैकस्टेज ले जाया। कैरी साने को विजेता घोषित किया गया, लेकिन फैंस की नजरें अब लिव की सेहत पर टिकी हैं। WWE ने अभी तक उनकी चोट की स्थिति पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन फैंस दुआ कर रहे हैं कि उनकी चहेती सुपरस्टार जल्द ठीक हो।