कुछ दिन पहले ही WWE के पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन ट्रिपल एच ने जिंदर महल को मुकाबले के लिए चैलेंज किया था, जिसके बाद जिंदर महल ने उनकी चुनौती को स्वीकार की। ऐसे में सभी को इंतजार था 9 दिसंबर यानी आज होने वाले मुकाबले का। रोमन रेन्स, सेथ रोलिंग्स और डीन एम्ब्रोस की टीम शील्ड समोओ जो, सीजारो और शीमस से भिड़ेगी। यह रेन्स का दूसरा भारत दौरा होगा, क्योंकि 2016 में वह बिग शो और रुसेव से WWE चैम्पियनशिप के लिए भिड़ चुके हैं। हालांकि इस बार डब्ल्यूडब्ल्यूई चैम्पियनशिप के लिए फाइट नहीं हो रही है। लेकिन एलेक्सा ब्लिस और साशा बैंक WWE वुमन चैम्पियनशिप के लिए भिड़ेंगी। वहीं एन्जो एमोरे और कालिस्टो डब्ल्यूडब्ल्यूई क्रूजरवेट चैम्पियनशिप के लिए आमने-सामने होंगे। वहीं अंडरटेकर के सौतेले भाई केन ब्रॉन स्टोमैन से मुकाबला करेंगे।
कहां खेला जाएगा जिंदर महल और चैम्पियन ट्रिपल एच के बीच का मुकाबला?
इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में होगा मुकाबला
कितने बजे से देख सकेंगे जिंदर महल और चैम्पियन ट्रिपल एच के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट?
डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव इंडिया इवेंट शाम पांच बजे से शुरू होगा।
किन चैनलों पर देख सकेंगे जिंदर महल और चैम्पियन ट्रिपल एच के बीच होने वाले मुकाबले का सीधा प्रसारण?
इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में होने वाला यह मैच सोनी टेन/HD पर देखा जा सकता है।
द ग्रेट खली और जिंदर महल ही दो ऐसे पहलवान हैं जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में अभी तक भारत के लिए कुछ बड़ा किया है। ट्रिपल एच (48) ने आईएएनएस को एक इंटरव्यू में बताया था कि “डब्ल्यूडब्ल्यूई ने सही रास्ते प्रस्तुत नहीं किए हैं। अगर आप भारत में एक एथलीट हैं और आप डब्ल्यूडब्ल्यूई देख रहे हैं और सोच रहे हैं कि आप वास्तव में ऐसा करना चाहते हैं, तो मार्ग स्पष्ट नहीं हैं। डब्लूडब्लूई सुपरस्टार कैसे बना जाता है यह बात लोग नहीं जानते।” पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल सालाना 50 लाख रुपये से ज्यादा कमाते हैं। वहीं कहा जाता है उनकी अब तक की नेट वर्थ 3-4 मिलियन डॉलर (20-15 करोड़ रुपये) है।

