WWE जगत में इन दिनों फाइट से ज्यादा अगर किसी बात की चर्चा है तो वह है लव ट्रायंगल की। महिला रैसलर लाना बॉबी लैश्ले और रुसेव के बीच इन दिनों घमासान देखने को मिल रहा है। यह विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा। लाना ने रुसेव पर कई आरोप लगाते हुए लैश्ले का साथ चुना था। इसपर दोनों के बीच कई फाइट भी हुई। यहां तक की रुसेव ने भी लाना को गंदी औरत करार दिया था। इसके बाद लैश्ले और लाना की शादी पक्की मानी जा रही थी। दोनों ने रिंग में ही शादी रचाने की कोशिश भी की लेकिन इस खुशी के रंग में भंग पड़ गया।

लैश्ले और लाना की शादी की सारी तैयारियां हो गई थीं। दोनों रिश्ते में बंधने ही जा रहे थे कि इसी बीच साथी महिला रेसलर लिव मोर्गन वहां धमक पड़ी। लिव ने एंट्री मारते ही कहा कि यह शादी नहीं हो सकती है क्योंकि वह लाना के साथ समलैंगिक संबंधों में है। इसपर लाना भी हैरान दिखी लेकिन उसके बाद दोनों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। एक दूसरे को दोनों ने जमकर पीटा। लिव ने आरोप लगाया कि लंबे समय से दोनों इस समलैंगिक रिश्ते में हैं और एक दूसरे को कभी न छोड़ने की उन्होंने कसम खाई है।

खास बात तो यह रही की यह विवाद यहीं नहीं थमा और इसी बीच रिंग मे रखे केक से रुसेव बाहर निकले और लैश्ले की पिटाई कर दी। इसके बाद यह शादी का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया। लाना और लैश्ले रिंग के बाहर चले गए और लिव- रुसेव रिंग में खड़े रहे। इस हाई वोल्टेज ड्रामा से एक इशारा तो मिल गया है कि आने वाले समय में रुसेव का साथ लिव देने वाली हैं लेकिन देखना होगा कि लाना और लैश्ले की प्रेमकहानी कहा तक आगे जाती है।