WWE का खेल जितना रोमांचक होता है उतना ही रेसलर्स की लाइफ दिलचस्प और शानदार होती है। हॉलीवुड और बॉलीवुड में जैसे स्टार्स के डेटिंग की चर्चा रहती है वैसे ही WWE स्टार्स को लेकर भी खबरें आती रहती है। शार्लेट फ्लेयर और एंड्राडे आजकल अपने रिश्तों को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों को एक दूसरे का साथ खूब रास आ रहा है। कुछ महीनों पहले दोनों ने अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकारा था। अब शार्लेट और एंड्राडे एक दूसरे को लेकर सोशल मीडिया पर काफी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं।
पहले भी कर चुकी हैं 2 शादी: शार्लेट रिश्तों के लेकर कितनी बेबाक हैं यह किसी से छिपा नहीं है। शार्लेट भले अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में हों लेकिन आपको बता दें कि शार्लेट इससे पहले भी दो शादियां कर चुकी हैं। शार्लेट ने पहली शादी जॉनसन रिक से मई 2010 में रचाई थी 2013 में इनका तलाक हो गया। इसके बाद दूसरी शादी थॉमस लैटिमर से हुई और 29 अक्टूबर 2015 को यह शादी भी टूट गई।
— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) May 15, 2019
I love the water pic.twitter.com/8MOmh8r5f9
— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) April 11, 2019
हालांकि इस रिश्ते को लेकर एंड्राडे ने खुलासा नहीं किया था। उनकी तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई थी कि वह दोनों एक दूसके तो डेट कर रहे हैं। हालांकि वह अब इस रिश्तें को लेकर सबके सामने बात करते नजर आते हैं। ट्विटर पर उन्होंंने शार्लेट की एक तस्वीर को रिट्वीट भी किया है।

