WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हराकर और श्रीलंका में सीरीज जीतकर एक बार फिर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाई। पिछली बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अब पैट कमिंस की कप्तानी में एक बार फिर से फाइनल मुकाबले में टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। इस फाइनल मुकाबले के लिए कंगारू टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकता है इसके बारे में बात करते हैं।
मजबूत दावेदार है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर से बड़े दावेदार के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन साउथ अफ्रीका का जिस तरह का प्रदर्शन टेस्ट में रहा है उससे उनके लिए राह आसान नजर नहीं आती है। प्रोटियाज के खिलाफ कंगारू टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन बेहद सावधानी से करना होगा क्योंकि ये टीम भी काफी ताकतवर है। ऑस्ट्रेलिया के पास एक शानदार टेस्ट टीम है और माना जा रहा है कि जो टीम भारत के खिलाफ खेली थी लगभग वही टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतर सकती है।
ख्वाजा-ग्रीन कर सकते हैं ओपन
कंगारू टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि कैमरन ग्रीन की वापसी होगी जो सितंबर 2024 में लगी चोट की वजह से अपनी टीम के लिए काफी मैच नहीं खेल पाए थे। ग्रीन की वापसी के बाद संभव है को वो सैम कोंस्टास की जगह टीम के लिए उस्मान ख्वाजा के साथ ओपन कर सकते हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर मार्नस लाबुशेन आ सकते हैं जबकि कमिंस पहले ही साथ कर चुके हैं कि स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर होंगे।
नंबर 5 पर होंगे ट्रेविस हेड
फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5वें नंबर पर ट्रेविस हेड बैटिंग कर सकते हैं जबकि जोश इंगलिश छठे स्थान पर आ सकते हैं। एलेक्ट कैरी विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम की पहली पसंद होंगे और वो सातवें स्थान पर होंगे। टीम में तीन तेज गेंदबाज होंगे जिसमें कप्तान पैट कमिंस समेत मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड होंगे जबकि टीम में स्पिनर के रूप में नाथन लियोन शामिल किए जा सकते हैं।
WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन।