WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कमाल का जज्बा दिखाया। टेम्बा बावुमा जब दूसरी पारी में तीसरे दिन मैदान पर उतरे तब उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या थी, लेकिन प्रोटियाज कप्तान ने शायद तय कर लिया था कि वो हार नहीं मानेंगे।

फाइनल मैच के तीसरे दिन कप्तान बावुमा ने 2 विकेट गिर जाने के बाद मैदान पर कदम रखा और ओपनर एडन मार्कराम का क्या साथ निभाया। बावुमा ने अपनी चोट से जूझते हुए कप्तानी पारी खेली और मार्कराम के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाल दिया। साउथ अफ्रीका इन दोनों की पारी के दम पर इस स्थिति में है कि वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर सकती है।

टेम्बा ने खेली तीसरे दिन नाबाद 65 रन की पारी

टेम्बा बावुमा ने मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में अपना अर्धशतक 83 गेंदों पर पूरा किया और जब तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ वो 121 गेंदों पर 5 चौकों के साथ 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। टेम्बा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बतौर कप्तान पहली बार अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं उनके साथी खिलाड़ी एडन मार्कराम ने भी क्या गजब की बैटिंग की। मार्कराम ने भी शतक लगाया और वो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 102 रन पर नाबाद थे। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे दिन दूसरी पारी में 143 रन की नाबाद शतकीय साझेदारी की।

आपको बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में 207 रन बनाए थे और उसे पहली पारी में 74 रन की बढ़त मिली थी। इसके बाद कंगारू टीम की कुल बढ़त 281 रन की हो गई थी और प्रोटियाज को जीत के लिए 281 का टारगेट मिली। पहली पारी में साउथ अफ्रीका का जो हाल हुआ था उसके बाद ऐसा लग रहा था कि ये टीम धराशाई हो जाएगी, लेकिन बावुना और मार्कराम ने मिलकर कमाल ही कर दिया। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट पर 213 रन बना लिए थे और अब इस टीम को चैंपियन बनने के लिए सिर्फ 69 रन बनाने हैं।