World Test Championship 2023: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टेस्ट फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी। इस बार दांव पर होगा टेस्ट चैंपियन का खिताब। इंग्लैंड के द ओवल में दोनों टीमें 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेंगी। इस अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने स्टीव स्मिथ को राय दी थी कि वह इस बार वह भारतीय खिलाड़ियों के साथ ज्यादा दोस्ती न निभाएं।

बॉर्डर ने स्मिथ को बताया था मूर्ख

बॉर्डर की इशारा जनवरी में दोनों टीमों के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज की ओर था। उस सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ स्पिनर्स की गेंद पर काफी परेशान हुए थे। जडेजा की ऐसी ही एक शानदार गेंद पर स्टीव स्मिथ ने थंब्स अप दिया था। तब भी बॉर्डर काफी भड़क गए थे। उन्होंने कहा, ‘जब वो लोग हमें ऑफ स्टंप के बाहर छका रहे थे, तब हम उन्हें ‘थंब्स अप’ दे रहे थे. ये एकदम बकवास है, स्मिथ को ऐसी मूर्खता नहीं करनी चाहिए. हद है, हम किसी को थंब्स अप दे रहे हैं.’

बॉर्डर ने स्मिथ को याद दिलाया ऑस्ट्रेलिया का स्टाइल

अब जब फिर से दोनों टीमों का सामना होने वाला है तब एलन बॉर्डर ने स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के खेलने का असली तरीका याद दिलाया। उन्होंने द डेली मेल को बताया कि, ‘आप जरूरत से ज्यादा दोस्ताना दिखाए भी फ्रेंडली रह सकते हैं। जैसे स्टीव स्मिथ ने भारत में गेंदबाजों को थंब्स अप दिखाया था। वहां कुछ ज्यादा हो गया था। आप एक मैच में है। मैं थोड़ा कड़ा होकर खेलता। हम ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का अपना एक स्टाइल है। हम हार्ड और निष्पक्ष होकर खेलते हैं।’

WTC फाइनल के बाद खेली जाएगी एशेज सीरीज

बॉर्डर ने बताया कि कि तरह न्यूजीलैंड ने ‘गुड गायज’ बनकर ही क्रिकेट पर अपना वर्चस्व कायम किया है। उन्होंने कहा, ‘कीवी खिलाड़ी बड़े ही दोस्ताना अंदाज में खेलते हैं लेकिन जब मैच की बात आती है तो वह किसी को भी परेशान कर देते हैं।’ ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलेगी।