WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के ओपनर एडन मार्कराम ने क्या खूब बल्लेबाजी की। मार्कराम की इस पारी को लंबे वक्त तक याद किया जाएगा क्योंकि जब दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 281 रन की बढ़त बना ली थी तब माना जा रहा था कि साउथ अफ्रीका इस स्कोर के सामना कहीं सरेंडर ना कर दे, लेकिन मार्कराम ने दिखा दिया कि वो क्या कुछ कर सकते हैं।
मार्कराम ने लगाया टेस्ट करियर का 8वां शतक
फाइनल की दूसरी पारी में मार्कराम ने अपना अर्धशतक 59 गेंदों पर पूरा किया था जबकि उन्होंने अपना शतक 156 गेंदों पर लगाया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ये मार्कराम का पहला शतक रहा जबकि टेस्ट क्रिकेट में ये उनका 8वां शतक रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये मार्कराम का तीसरा शतक रहा। मार्कराम की ये पारी खास इसलिए रही क्योंकि उन्होंने जिस मुश्किल परिस्थिति में ये पारी खेली वहां ऐसा करना आसान तो नहीं था।
मार्कराम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बने। खबर लिखे जाने तक एडन मार्कराम ने 159 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 102 रन बना लिए थे। इस मैच में कप्तान बावुमा ने उनका पूरा साथ दिया और वो भी 65 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी पारी में तीसरे दिन तक दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 143 रन की साझेदारी हुई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी फाइनल में शतक लगाने वाले तीसरे बैटर बने मार्कराम
आईसीसी फाइनल्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मार्कराम तीसरे नंबर पर आ गए। इससे पहले साल 1975 में क्लाइव लॉयल ने वनडे वर्ल्ड कप में ये कमाल किया था जबकि साल 1996 में अरविंद डी सिल्वा ने वनडे वर्ल्ड कप में ऐसा किया था। अब मार्कराम ने 29 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी फाइनल में शतक लगाने का कमाल किया।
आईसीसी फाइनल में चेज करते हुए शतक लगाने वाले बल्लेबाज
अरविंद डी सिल्वा बनाम ऑस्ट्रेलिया, वनडे वर्ल्ड कप 1996
क्रिस क्रेंस बनाम इंडिया, चैंपियंस ट्रॉफी 2000
शेन वॉटसन बनाम न्यूजीलैंड,चैंपियंस ट्रॉफी 2009
ट्रेविस हेड बनाम इंडिया, वनडे वर्ल्ड कप 2023
एडेन मार्कराम बनाम ऑस्ट्रलिया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025