WTC Final: साउथ अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा की कप्तानी में 27 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का कमाल किया। बावुमा की कप्तानी में प्रोटियाज ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में गजब का खेल दिखाया और डिफेंडिंग चैंपियन को 5 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। साउथ अफ्रीका पर जो चोकर का टैग लगा था वो अब हट गया। इस मैच में शानदार बैटिंग के लिए मार्कराम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो रहे एडन मार्कराम
साउथ अफ्रीका को पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जिताने में टीम के ओपनर बल्लेबाज एडन मार्कराम की शानदार भूमिका रही तो वहीं कगिसो रबाडा ने भी इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की और दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट लिए। मार्कराम ने फाइनल मैच की दूसरी पारी में मुश्किल स्थिति में शतकीय पारी खेली और अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित किया और सही मायने में वो इस टीम के जीत के हीरो रहे। मार्कराम पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का टारगेट दिया था जो आसान तो बिल्कुल भी नहीं था। कंगारू टीम ने जिस तरह से प्रोटियाज को पहली पारी में 138 रन पर आउट किया था उसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि शायद कंगारू टीम अपने खिताब की रक्षा कर लेगी, लेकिन साउथ अफ्रीका ने पैट कमिंस की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया और पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड मार्कराम ने तोड़ा
फाइनल मैच की दूसरी पारी में मार्कराम ने 207 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 136 रन की शतकीय पारी खेली और वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में 268 गेंदों पर 121 रन की पारी खेली थी। वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर ट्रेविस हेड हैं जिन्होंने 2021-23 के फाइनल में ही 174 गेंदों पर 163 रन की पारी खेली थी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर
ट्रेविस हेड- 163 रन
एडन मार्कराम- 136 रन
स्टीव स्मिथ- 121 रन
बावुमा-मार्कराम की साझेदारी ने पलट दिया मैच
साउथ अफ्रीका की जीत में टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा का भी बड़ा योगदान रहा जिन्होंने पहली पारी में 36 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में दर्द सहते हुए 66 रन की अहम पारी खेली। मार्करम और बावुमा के बीच तीसरे विकेट के लिए जो 147 रन की साझेदारी हुई उससे मैच पूरी तरह से पटल गया और ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी असरदार साबित नहीं हुई और साउथ अफ्रीका ने इस टीम को 5 विकेट से हरा दिया और वर्ल्ड चैंपियन बन गई।
ICC फाइनल में सर्वोच्च स्कोर
163 रन – ट्रेविस हेड बनाम भारत (2023)
149 रन – एडम गिलक्रिस्ट बनाम श्रीलंका (2007)
140* रन – रिकी पोंटिंग बनाम भारत (2003)
138* रन – विव रिचर्ड्स बनाम इंग्लैंड (1979)
137 रन – ट्रेविस हेड बनाम भारत (2023)
136 रन – एडेन मार्कराम बनाम ऑस्ट्रेलिया (2025)
दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथी पारी में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
4 – ग्रीम स्मिथ
3 – एडेन मार्कराम
2 – एबी डिविलियर्स
2 – फाफ डुप्लेसिस
2 – हर्बी टेलर