WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लंदन के द ओवल मैदान पर दोनों टीमें टेस्ट फॉर्मेट की वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए मैदान पर उतरेगी। इस मुकाबले में बारिश का असर देखने को मिल सकता है। ऐसे में विजेता का फैसला कैसे होगा इसके लिए आईसीसी ने अपने नियम तैयार कर लिए हैं।

बारिश होने पर क्या होगा?

मैच में बारिश की संभावना को देखते हुए 12 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। अगर रिजर्व डे पर भी परिणाम नहीं निकलता है तो मैच ड्रॉ ही माना जाएगा।

रिजर्व डे का इस्तेमाल भी तभी होगा जब पांच दिन के दौरान एक सीमित संख्या से ज्यादा ओवर्स की कटौती हो जाए या फिर तय समय का खेल न हो पाए।

हर दिन का नेट प्लेइंग टाइम तय है। पांच दिन में 30 घंटे का खेल होगा यानि हर दिन छह घंटे या फिर 90 ओवर। अगर यह नेट प्लेइंग समय पूरा नहीं होगा तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा।

ड्रॉ होने पर क्या होगा?

टेस्ट फॉर्मेट होने के नाते जीत और हार के अलावा मैच ड्रॉ होने की संभावना भी है। ऐसे में विजेता का फैसला क्या होगा इसके लिए आईसीसी ने साफ नियम तय किए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर रही थी लेकिन अगर मैच ड्रॉ होता है तो उसका जीतना तय नहीं है। अगर मैच ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों को चैंपियन घोषित किया जाएगा और उन्हें ट्रॉफी बांटनी होगी।

इंग्लैंड में ही क्यों होता है WTC FINAL?

इंग्लैंड के अलावा एशिया और साउथ अफ्रीका में ही जून के दौरान क्रिकेट नहीं खेला जाता और ICC हर इवेंट के लिए एक विंडो पहले से तय रखता है। इंग्लैंड के अलवा श्रीलंका और वेस्टइंडीज में मैच संभव होते हैं। हालांकि श्रीलंका में बारिश के कारण काफी परेशानी होती है वहीं वेस्टइंडीज का समय भारतीय दर्शकों के लिहाज से सही नहीं बैठता है।

इंग्लैंड में मई से सितंबर तक गर्मियों का मौसम रहता है। इस दौरान यहां बहुत ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। विजिट ब्रिटेन वेबसाइट के अनुसार, पिछले साल इंग्लैंड में जून-जुलाई के दौरान करीब 38 लाख से भी ज्यादा टूरिस्ट पहुंचे थे। जो पूरे साल में सबसे ज्यादा है।

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत , रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क.