भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। भारत ने चेन्नई टेस्ट में 280 और कानपुर टेस्ट में सात विकेट से मात दी। इस सीरीज में अश्विन सबसे विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। अश्विन ने चेन्नई में अपने घरेलू मैदान पर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था हालांकि कानपुर में वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन गेंदबाज यानी किंग बन गए।

अश्विन ने पहले टेस्ट में खेली शतकीय पारी

अश्विन ने पहले टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी। पहली पारी में एक भी विकेट नहीं ले सके लेकिन दूसरी पारी में छह विकेट लिए। वहीं कानपुर टेस्ट में अश्विन ने पांच विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए।

अश्विन के नाम सबसे ज्यादा विकेट

अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अश्विन ने अब तक इस साइकिल में 10 मैच खेले हैं। इन 10 मैचों में वह 53 विेट ले चुके हैं। अश्विन का इकोनमी रेट 3.40 का रहा वहीं औसत 21.18 का है। अश्विन एक बार चाक विकेट हॉल और पांच बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

अश्विन ने कानपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलुवड को पीछे छोड़ा। हेजलवुड ने 11 मैचों में 51 विकेट लिए हैं। उनका इकोनमी रेट 3.26 का है वहीं औसत 20.45 का है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं। उनके नाम 12 मैचों में 48 विकेट हैं वहीं मिचेल स्टार्क के नाम 11 मैचों में 48 विकेट हैं। भारत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। अश्विन का फॉर्म ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए परेशानी बन सकता है। ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ही उन्होंने उनके गेंदबाजों की बादशाहत खत्म कर दी।

भारत ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। भारत ने स्वदेश में लगातार 18वीं टेस्ट श्रृंखला जीतकर अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया। इस जीत से डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर मौजूद भारत के 11 मैच में आठ जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 98 अंक हैं जो 74.24 प्रतिशत अंक होते हैं। ऑस्ट्रेलिया 12 मैच में आठ जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से 90 अंक से 62.50 प्रतिशत अंक जुटाकर दूसरे स्थान पर है।