पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच आबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद पाकिस्तान काफी आत्मविश्वास में है। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका वनडे सीरीज गंवाने के बाद पहला टी20 हारकर अपने लिए परेशानी खड़ी कर चुका है। बता दें कि तेज गेंदबाज हसन अली की शानदार गेंदबाजी और शोएब मलिक की उपयोगी पारी से पाकिस्तान ने कल रात (27 अक्टूबर) को यहां श्रीलंका को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 18.3 ओवर में 102 रन पर ढेर हो गई थी। पाकिस्तान ने 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 103 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसकी तरफ से मलिक ने नाबाद 42 रन बनाये जबकि मोहम्मद हफीज ने नाबाद 25 और अहमद शहजाद ने 22 रन का योगदान दिया।
[matchcode-to-post id=”pksl10272017184517″]
