देश के किसान अपनी मांगो को लेकर इस समय सड़क (किसान आंदोलन) पर हैं। इस बीच बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना करने वाले पहलवानों ने फिर से सड़क पर उतरने की ‘धमकी’ दी है। इस संबंध में 14 फरवरी 2024 को ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। साक्षी की यह पोस्ट यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की ओर से भारतीय कुश्ती महासंघ पर से निलंबन हटाने के कुछ घंटे बाद आई है।
साक्षी मलिक ने शेयर किया वीडियो
साक्षी मलिक ने वीडियो में कहा, ‘आप सबको को हमारे आंदोलन के बारे में तो पता ही है। 21 दिसंबर को बृजभूषण की दबदबे की बेहूदगी और तांडव को देखते हुए ही सरकार ने संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद खेल मंत्रालय और आईओए ने एडहॉक कमेटी का गठन किया था। हमने उसका स्वागत किया। एडहॉक कमेटी ने बहुत अच्छा नेशनल कराया हमने उसका भी स्वागत किया।’
साक्षी मलिक ने संजय सिंह पर लगाए आरोप
कुश्ती को अलविदा कह चुकी साक्षी ने आगे कहा, ‘संजय सिंह और बृजभूषण फिर सरकार और कानून की धज्जियां उड़ाना शुरू कर देते हैं। चाहे पैरलल नेशनल कराना हो, रेफरी को डराना-धमकाना हो या फिर फेडरेशन के पैसे का गलत इस्तेमाल करना हो। वह यह दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते कि वह सरकार से ऊपर हैं।’
साक्षी मलिक ने कहा फिर शुरू हो सकता है आंदोलन
उन्होंने कहा, ‘हमें कल (13 फरवरी) ही पता चला कि संजय सिंह ने यूडब्ल्यूडब्ल्यू के साथ सेटिंग करके अपने आप को बहाल कर लिया है। हमने अपना आंदोलन स्थगित किया है। मैंने चाहे कुश्ती को अलविदा कह दिया हो लेकिन मैं अपने जीते जी यह नहीं देख सकती की बृजभूषण या उसके गुर्गे फेडरेशन चला रहे हैं और बहन-बेटियों का शोषण कर रहे हैं।’
साक्षी मलिक ने आगे कहा, ‘आने वाले दो-चार दिन में हम आंदोलन से जुड़े सभी लोगों को एक साथ करके आगे की रणनीति तय करेंगे। मैं सरकार से अपील करती हूं कि बृजभूषण और उनके गुर्गों को हमेशा के लिए फेडरेशन से बर्खास्त किया जाए और अच्छे इंसान को लाया जाए। वरना जल्द से जल्द हमें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।’