Wrestlers Protest: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच विवाद फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा है। हालांकि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन पूरी कोशिश में है कि रेसलिंग फेडरेशन का काम सुचारू रूप से चलता रहे। इसी कारण रेसलिंग फेडरेशन के चुनाव कराने का ऐलान किया है। इस बीच इस मुद्दे पर बयानबाजी करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
कजाकिस्तान में होनी है एशियन चैंपियनशिप
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक 10 से 18 जून तक कजाकिस्तान में अंडर-23 और अंडर-17 कैटेगरी की एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय दल में बदलाव किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक दल में से एक कोच और 2 रेफरी को हटाए जाने की खबर है।
जगबीर सिंह का नाम हटाया गया
जिन रेफरी को हटाया गया है उसमें जगबीर सिंह का नाम शामिल है। जगबीर सिंह ने कुछ समय पहले ही यौन शोषण की शिकायत करने वाली महिला पहलवानों का समर्थन किया था। उन्होंने बताया कि किस तरह बृजभूषण सिंह पहलवानों को जबरदस्ती गले लगाता था, उन्हें गलत तरीके से छूता था। जगबीर को पहले कजाकिस्तान जाने के लिए चुना गया था लेकिन अब उनका नाम दल से हटा दिया गया है।
वीरेंद्र मलिक भी नहीं जाएंगे कजाकिस्तान
जगबीर सिंह के साथ-साथ अंडर-17 टीम के कोच वीरेंद्र मलिक और राजीव तोमर का नाम भी हट दिया गया था। इन दोनों को ही बृजभूषण सिंह का करीबी माना जाता है। वीरेंद्र को 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान ग्लासगो में यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार तक किया गया था। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों का चयन एड हॉक कमेटी के कराए गए ट्रायल्स से किया गया है।