विमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की विकेटकीपर-बल्लेबाज लिजेल ली (Lizelle Lee) पर बुधवार 21 जनवरी 2026 को मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया और एक डिमेरिट पॉइंट दिया। लिजेल ली मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान WPL आचार संहिता का उल्लंघन करने की दोषी पाईं गईं।
लिजेल ली लेवल एक के अपराध की दोषी
डब्ल्यूपीएल (WPL) की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘लिजेल ली ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल एक का अपराध स्वीकार किया। यह मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों के दुरुपयोग से संबंधित है। लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।’
WPL 2026: कौन हैं दिया यादव? 16 साल में DC के लिए डेब्यू कर रचा इतिहास; शेफाली वर्मा हैं आइडल
अंपायर के फैसले से लिजेल ली साफतौर पर नाखुश दिख रही थीं। हालांकि, बाद में प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उन्होंने खुद को संयमित रखा और कहा, ‘देखिए, विकेटकीपर ने बहुत अच्छा कैच लिया। लेकिन मुझे बस इतना ही कहना है।’
यह घटना दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 11वें ओवर में हुई। जब अंपायरों के बीच लंबी बातचीत के बाद लिजेल ली को अमनजोत कौर की गेंद पर स्टम्प आउट दिया गया। लेग साइड की तरफ फेंकी गई गेंद पर लिजेल ली फ्लिक करने की कोशिश में बैलेंस खो बैठीं और विकेटकीपर राहिरा फिरदौस ने स्टम्पिंग कर दी।
लगातार तीसरा अर्धशतक लगाने से चूकीं लिजेल ली
स्टम्प कैमरे सहित कई एंगल देखने के बाद, तीसरे अंपायर ने फैसला सुनाया कि जब बेल्स गिरीं उस समय लिजेल ली का बल्ला हवा में था। लिजेल ली स्टम्प होने के कारण डब्ल्यूपीएल 2026 में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाने से चूक गईं। लिजेल ली मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सिर्फ 28 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुईं। लिजेल ली ने इससे पहले 86 और 67 रन की पारियां खेली थीं।
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच की बात करें तो डीसी की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने 37 गेंदों में 51 रन बनाकर शानदार वापसी की और 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गईं।
इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है। डब्ल्यूपीएल 2026 की पॉइंट्स टेबल में अब चार टीमों के 4-4 अंक हैं। पूर्व चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टेबल टॉपर बनी हुई है।
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हैं लिजेल ली
साउथ अफ्रीका के इमेलो में दो अप्रैल 1992 को जन्मीं लिजेल ली ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत बतौर ओपनर की थी। वह हार्ड-हिटिंग और लंबे-लंबे शॉट खेलने के लिए प्रसिद्ध हैं। वह वजन में थोड़ा भारी हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अक्सर इस विकेटकीपर बैटर की तुलना पाकिस्तान के आजम खान से की जाती है।
वेट टेस्ट में फेल होने के कारण लिया था संन्यास
लिजेल ली ने अगस्त 2022 में BBC वर्ल्ड सर्विस के स्टम्प्ड पॉडकास्ट को बताया था, मुझे पता है कि मैं एक एथलीट जैसी नहीं दिखती, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अपना काम नहीं कर सकती। दरअसल उनका यह दर्द इसलिए छलका था, क्योंकि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) का कहना था कि लिजेल ली को तब इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट-बॉल मैचों के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था, क्योंकि वह उनके वर्कलोड और फिटनेस स्टैंडर्ड्स को पूरा नहीं कर पाई थीं।
लिजेल ली ने बीच में छोड़ दी थी सीरीज
इसके बाद लिजेल ली ने खुलासा किया था कि वेट टेस्ट में फेल होना उनके इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले का एक बड़ा कारण था। लिजेल ली ने जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे के बीच में अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लिजेल ली ने तब इकलौता टेस्ट खेलने के बाद सीरीज के वनडे इंटरनेशनल और टी20 मैच छोड़ दिए थे। T20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान की हिमाकत, बांग्लादेश के समर्थन में ICC को ईमेल भेजा
