महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने धमाकेदार शुरुआत भी की लेकिन आरसीबी की सोफी मोलीन्यूक्स ने एक ही ओवर में पारी का पूरा पासा पलट दिया।

लैनिंग और शेफाली वर्मा की धमाकेदार शुरुआत

दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी। शेफाली वर्मा ने 7 ओवर में 64 रन बना लिए थे। ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स रनों का अंबार लगाने वाली है। तभी सोफी मोलीन्यूक्स ने गेंद थामी और स्टेडियम में दिल्ली के फैंस के शोर को शांत कर दिया।

सोफी ने पलट दिया मैच

सातवां ओवर करने आई सोफी मोलीन्यूक्स ने पहली ही गेंद पर शेफाली वर्मा को आउट किया। वर्मा ने स्लॉग स्वीप की कोशिश की लेकिन गेंद डीप मिड विकेट पर गई जहां वारेहम ने रिवर्स कप कैच लपका। शेफाली ने 27 गेंदों में 44 रन बनाए। अगली गेंद पर कोई रन नहीं आया। तीसरी गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स बोल्ड हो गईं। वह खाता भी नहीं खोल पाई थी। चौथी गेंद पर एलिस कैप्सी भी मोलीन्यूक्स की गेंद पर बोल्ड हो गईं। ओवर की पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं। आखिरी गेंद पर जाकर मैरिजाने कैप ने टीम के स्कोर में एक रन जोड़ा।अपने चार ओवर के स्पेल में 20 रन देकर तीन विकेट लिए।

सोफी के नाम है एक और रिकॉर्ड

26 साल की सोफी ने बीते कुछ सालों में कमाल की गेंदबाजी की है। सोफी वनडे फॉर्मेट में भी दो ओवर में दो विकेट लेने का कारनामा कर चुकी हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2020 में यह किया था। वह ऐसा करने वाली दुनिया की 10वीं खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब टी20 में भी कमाल की गेंदबाजी का मुजायरा दिखा दिया। सोफी और श्रेयंका पाटिल की गेंदबाजी के दम पर ही आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 113 रन पर समेट दिया।