वुमेन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत शनिवार से होगी और उससे ठीक एक दिन पहले यानी शुक्रवार को भारतीय महिला स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की महिला टीम के साथ जुड़ गई हैं। सानिया मिर्जा को इस फ्रेंचाइजी ने महिला आईपीएल के पहले सीजन के लिए अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया था। सानिया मिर्जा भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं और उनका काम इस सीजन में आरसीबी की महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना होगा।

आरसीबी के साथ बतौर मेंटर जुड़ने के बाद सानिया मिर्जा ने कहा था कि मेरा काम ये होगा कि मैं युवा एथलीट या महिला खिलाड़ियों को अच्छा खेलने के लिए प्रेरित करूं। एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर आपके ऊपर काफी दवाब होता है और इससे निपटना काफी अहम होता है। आरसीबी से जब मेरी बात हुई थी तब मुझे ये कहा गया कि आपको इन खिलाड़ियों को यह बताना है कि दवाब से किस तरह से निपटना है। ये मेरे लिए एक अलग तरह का अनुभव होगा क्योंकि मैं क्रिकेट नहीं खेलती, लेकिन अपने अनुभव का फायदा मैं जरूर इस टीम की खिलाड़ी को देना चाहूंगी। मैं उन्हें ये तो नहीं बता सकती कि क्रिकेट किस तरह से खेलना है, लेकिन मैं उन्हें दवाब से निपटने के बारे में जरूर बताउंगी।

आरसीबी ने इस सीजन के लिए स्मृति मंधाना को अपनी टीम का कप्तान बनाया है और उनकी कप्तानी में ये टीम महिला आइपीएल के पहले सीजन का खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी। इस टीम में मंधाना के अलावा एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, रेणुका सिंह व रिचा घोष जैसी खिलाड़ी हैं। स्मृति मंधाना महिला आइपीएल के पहले सीजन में सबसे महंगी बिकने वाली महिला खिलाड़ी थीं जिन्हें आरसीबी फ्रेंचाइजी ने 3 करोड़ 40 लाख रुपये देकर खरीदा था। आरसीबी ने इस सीजन के लिए बेन सॉयर को अपनी टीम का कोच नियुक्त किया है।

आपको बता दें कि सानिया मिर्जा भारतीय खेल की दुनिया में बेहद जाना पहचाना नाम है और टेनिस की दुनिया में उन्होंने जिस तरह की उपलब्धि अपने नाम की है उसी को देखते हुए आरसीबी ने उन्हें टीम का मेंटर बनाया था। सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस करियर में महिला डबल्स में 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2015 में विंबलडन और इसी साल यूएस ओपन का खिताब जीता था। वहीं मिक्स्ड डबल्स में उन्होंने साल 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी।

आरसीबी महिला आईपीएल टीम 2023-

स्मृति मंधाना (कप्तान), रिचा घोष, एलिस पेरी, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, मेगन शट, कनिका आहूजा, डेन वैन नीकेर, एरिन बर्न्स, प्रीति बोस, कोमल जंजाद, आशा शोभना, दिशा कासत, इंद्राणी रॉय, पूनम खेमनार, सहाना पवार, श्रेयंका पाटिल।