World Wrestling Championship (विश्व कुश्ती चैंपियनशिप): भारतीय महिला पहलवान नेहा शर्मा मंगलवार देर रात (भारतीय समयानुसार) 19 सितंबर 2023 को बेलग्रेड में यूडब्ल्यूडब्ल्यू विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक मुकाबले में जर्मनी की अनास्तासिया ब्लायवास से हार गईं, जबकि चार अन्य भारतीय महिला पहलवान प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहीं।

गैर-ओलंपिक 55 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली नेहा शर्मा ने रेपेचेज में यूक्रेन की मारिया विनीक को 7-4 से हराकर कांस्य पदक दौर में जगह बनाई थी, लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद 19वीं रैंकिंग वाली भारतीय पहलवान तकनीकी अंकों के आधार पर दुनिया की 16वें नंबर की जर्मन खिलाड़ी से हार गई। नेहा शर्मा की हमवतन सरिता मोर और दिव्या काकरान विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहीं।

सरिता मोर और दिव्या काकरान शुरुआती दौर के मुकाबले में ही हार गईं। सरिता मोर (57 किग्रा) और दिव्या काकरन (76 किग्रा) दोनों अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले हार गईं, जबकि टीम की अन्य साथी अंतिम कुंडू (65 किग्रा) और नीलम (50 किग्रा) को भी इसी तरह का सामना करना पड़ा।

क्या होता है रेपचेज, कैसे मिल सकता है दोबारा मौका

इन चारों के रेपेचेज रूट के जरिए कांस्य-पदक राउंड में जगह बनाने की संभावना भी खत्म हो गई, क्योंकि जिन प्रतिद्वंद्वियों से भारतीय पहलवान हारी थीं वे फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे। प्री-क्वार्टर फाइनल या उसके बाद हारने वाले पहलवानों पर रेपेचेज लागू होता है। अगर उन्हें हराने वाला पहलवान फाइनल में पहुंच जाता है तो हारने वाले पहलवान को प्रतियोगिता में अपनी किस्मत को आजमाने का एक और मौका देता है।

इस विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय दल के पहलवान यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के ध्वज तल हिस्सा ले रहे हैं, क्योंकि तय समय में चुनाव नहीं कराने के कारण अंतरराष्ट्रीय संस्था ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) को निलंबित कर दिया है।

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: सरिता नाइजीरियाई और दिव्या कनाडा की पहलवान से हारीं

सरिता मोर ने शुरुआती चरण में वेनेजुएला की बेत्जाबेथ कोलमेनारेज को 6-1 से शिकस्त दी, लेकिन प्री-क्वार्टर फाइनल में नाइजीरिया की ओडुनायो एडेकुओरोये के खिलाफ 4-6 से हार गईं। दिव्या क्वालिफिकेशन राउंड में तुर्की की मेहताप गुल्तेकिन से 7-5 जीतने के बाद कनाडा की विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज जस्टिना रेने के खिलाफ लय जारी नहीं रख पाईं।

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: उलटफेर करने के बाद हारीं अंतिम कुंडू

अंतिम कुंडू (65 किग्रा) ने विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज क्रोएशिया की इवा गेरिच को 6-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया, लेकिन अगले दौर में चीन की लिली से हार गईं। नीलम (50 किग्रा) ने भी सकारात्मक शुरुआत करते हुए दो जीत हासिल की। नीलम ने कजाकिस्तान की मराल तांगिरबर्गेनोवा को 10-0 और यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 6-4 से हराया।

विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए भारतीय रेसलर्स के प्रतिद्वंद्वी

नीलम इसके बाद अगले दौर में दुनिया की चौथी रैंकिंग की चीन की फेंग जिकी से हार गईं। चूंकि ओडुनायो एडेकुओरोये, जस्टिना रेने, लिली क्वार्टर फाइनल में हार गईं, जबकि फेंग जिकी को सेमीफाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी, जिससे भारतीय रेसलर्स के लिए रेपचेज के रास्ते बंद हो गए।