भारतीय पुरुष टीम को यहां चल रही विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में तीसरे दौर के मैच में नाइजीरिया ने 3-0 से हराया जबकि महिला टीम ने पुर्तगाल को 3-0 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। लगातार दो जीत के बाद भारतीय पुरुष टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वे इसमें नाकाम रहे। सौम्यजीत घोष को पहले मैच में अरुणा कादरी ने 11-5,11-4, 11-3 से हराया। इसके बाद अचंता शरत कमल को सेगुन तोरिओला ने 15-13, 11-6, 11 -13, 11-5 से मात दी। एंथोनी अमलराज 13-11, 8-11, 9-11, 8-11 से हारे।
पुरुष टीम को अभी स्विट्जरलैंड और स्लोवाकिया गणराज्य से दो मैच और खेलने हैं। इसमें जीतने पर मुख्य ड्रा में प्रवेश की उम्मीदें कायम रहेगी। महिला टीम ने तीसरे दौर में पुर्तगाल को हराया। मनिका बत्रा ने लैला ओलिवेरिरा को 11-5, 7-11, 11-8, 9-11, 11-9 से हराया। इसके बाद मोउमा दास ने केटिया मार्टिंस को 11-5, 11-9, 11-6 से शिकस्त दी। के शमिनी ने पैट्रिशिया मेशियल को 11-1, 11-4, 11-9 से हराया। अब महिला टीम का सामना नाइजीरिया से होगा। इसके बाद उसे क्रोएशिया से खेलना है।