सोशल मीडिया पर इन दिनों बड़ी तेजी से रेड डॉट चैलेंज अभियान चल रहा है। यूनिसेफ के इस अभियान में बहुत से सितारे और सामाजिक कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं। ये लोग हाथ पर लाल बिंदी बनाकर अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इस मुहिम में दीया मिर्जा, अदिति राव हैदरी, डायना पेंटी जैसी एक्ट्रेस के बाद अब ढिंग एक्सप्रेस (हिमा दास) का भी जुड़ गया है। हिमा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने हाथ में लाल बिंदी वाली तस्वीर पोस्ट की। बता दें कि फर्राटा धावक हिमा दास (Hima Das) ने हाल ही में कहा था कि उनका सपना ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने का है। सचिन तेंदुलकर हिमा के आदर्श हैं।

दरअसल, यह अभियान पीरियड के समय महिलाओं में आने वाली समस्या को दूर करने और लोगों में जागरुकता लाने के लिए यूनिसेफ ने शुरू किया है। 28 मई को दुनिया भर में ‘International Menstrual Hygiene Day’ मनाया जा रहा है। उसी कड़ी में यूनिसेफ (UNICEF) ने यह रेड डॉट चैलेंज शुरू किया है। इस चैलेंज का मतलब पीरियड्स के प्रति घृणा, इससे जुड़ी शर्म और इसके बारे में बात नहीं कर पाने की बंदिश को तोड़ना है।

समाज में आज भी महिलाओं के जीवन चक्र से जुड़े इतने अहम मुद्दे पर बात करने में लोगों को झिझक महसूस होती है। महिलाएं आज भी अपनी माहवारी से जुड़ी दिक्कतों और परेशानियों को खुलकर साझा नहीं कर पातीं। इसका नतीजा उनकी खराब सेहत के रूप में सामने आता है। इस चैलेंज को शुरू करने का उद्देशय है कि इस मुद्दे पर खुलकर बोला जाए। लोगों को बताया जाए कि पीरियड्स के दौरान ऐसे पैड का इस्तेमाल किया जाए जो बायो ग्रेडेबल हों।

हिमा दास ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, पीरियड्स की सामान्य बॉयोलॉजिकल (जैविक) प्रक्रिया है, लेकिन इसे लेकर अब भी मौन और कलंक की संस्कृति बनी हुई है। पीरियड्स को लेकर चुप्पी तोड़ने और मिथकों को दूर करने के लिए #Unicefindia के #RedDotChallenge लेने में मेरा साथ दें, क्योंकि यह अहम मुद्दा है।



इससे पहले दीया मिर्जा ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था, पीरियड्स से जुड़ी शर्म को खत्म करने ऐसे प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल में लाना भी जरूरी है, जो पर्यावरण के लिए नुकसानदायक नहीं हों। मैं बायोडिग्रेडेबल पैड यूज करती हूं। बहुत से लोगों ने मैंस्ट्रुअल कप इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। ये भी जरूरी है कि ऐसे प्रोडक्ट लोगों की पहुंच में हों।