वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जब श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच लीग मैच खेला गया था उस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी थी जो वनडे क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था। इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया था और वनडे क्रिकेट इतिहास में कोई बल्लेबाज इस तरह से पहली बार आउट हुआ था। उस मुकाबले के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में जब मैथ्यूज बल्लेबाजी के लिए आए तब कीवी कप्तान केन विलियमसन ने उनसे पहले कहा कि आप अपना हेलमेट चेक कर लो और फिर बल्लेबाजी शुरू करो।
मैथ्यूज के साथ केन और ट्रेंट बोल्ट ने किया मजाक
दरअसल जब मैथ्यूज बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए तब केन विलियमसन ने उनके साथ बहुत की शानदार मजाक किया और वर्ल्ड क्रिकेट में पहली बार टाइम होने वाले इस खिलाड़ी से कहा कि वह पहले अपने हेलमेट के पट्टे की जांच कर लें कि वह सही है या नहीं। केन विलियमसन के साथ ट्रेंट बोल्ट भी थे और दोनों ने मैथ्यूज के साथ हंसी-मजाक किया। इन दोनों खिलाड़ियों ने मैदान पर मैथ्यूज का स्वागत किय और उन्हें हेलमेट को जांच लेने की बात कही औ इसके बाद श्रीलंका के इस ऑलराउंडर के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी के 9वें ओवर में जब चरिथ असलंका आउट हो गए उसके बाद मैथ्यूज बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बोल्ट ने पॉवरप्ले में गजब की गेंदबाजी की थी और श्रीलंका के बल्लेबाजों को जमने का मौका नहीं दिया था। उन्होंने पावरप्ले में श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था और अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी थी। हालांकि इस मैच में मैथ्यूज ने ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी नहीं की थी और उन्होंने 27 गेंदों पर 16 रन की पारी खेली थी। श्रीलंका की टीम इस मैच में ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी और पूरी टीम 46.4 ओवर में 176 रन पर ऑलआउट हो गई थी।