Ireland vs Afghanistan, Ire vs Afg ODI: वर्ल्ड कप के ठीक पहले तैयारियों के लिहाज से अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड के दौरे पर पहुंच चुकी है जहां उसका पहला मैच आज यानी कि 19 मई को बेलफास्ट मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आयरलैंड कितना बड़ा स्कोर खड़ा करती है। बता दें कि इस बार आयरलैंड और इंग्लैंड वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहे हैं।

आयरलैंड और अफगानिस्तान की अगर बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच जब भी मुकाबले खेले जाते हैं उनका रोमांच एक अलग दर्जे का होता है। देखना होगा कि आखिर आज के मैच में दोनों टीमें किस रणनीति के तहत मैदान में उतरती हैं। अफगानिस्तान को जहां राशिद खान की फिरकी से जादू की दरकार होगी तो वहीं आयरलैंड की तरफ से केविन ओ ब्रायन के बल्ले से आतिशी पारी की दरकार है।

Eng vs Pak 5th ODI Cricket Score – यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर

Live Blog

Highlights

    17:42 (IST)19 May 2019
    35 ओवर के बाद आयरलैंड

    35 ओवर का खेल हो चुका है और आयरलैंड की टीम ने 4 विकेट खोकर 150 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। गैरी विल्सन अच्छी लय में दिख रहे हैं।

    17:00 (IST)19 May 2019
    100 रन पूरे

    25वें ओवर में आयरलैंड की टीम ने दो विकेट खोकर 100 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। पॉल स्ट्रीलिंग शानदार अर्धशतक जड़कर खेल रहे हैं।

    16:15 (IST)19 May 2019
    आयरलैंड का अर्धशतक हुआ पूरा

    12 ओवर का खेल हो चुका है और दो विकेट खोकर आयरलैंड ने 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। 

    16:00 (IST)19 May 2019
    आयरलैंड को लगा दूसरा झटका

    जेम्स के आउट होने के बाद बेलब्रिन मैदान में आए थे लेकिन वो भी 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 9 ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर 39-2 है।

    15:53 (IST)19 May 2019
    7 ओवर के बाद आयरलैंड

    7 ओवर का खेल हो चुका है और पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम ने एक विकेट खोकर 29 रन बना लिए हैं। एक अच्छी साझेदारी की दरकार टीम को है।

    15:40 (IST)19 May 2019
    लगा पहला झटका

    5 ओवर का खेल हो चुका है और पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम को जेम्स मैक्लम के रूप में पहला झटका लगा है। टीम का स्कोर 23 रन है।